scriptकनक और रिया ने किया एमपी का नाम रोशन, सिर पर सजा मिस मध्यप्रदेश का ताज | Kanak and Riya crowned Miss Madhya Pradesh on their heads | Patrika News
सीहोर

कनक और रिया ने किया एमपी का नाम रोशन, सिर पर सजा मिस मध्यप्रदेश का ताज

रिया फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर एवं एक्टर का काम भी करती है। रिया को मॉडल आर्ट का भी शौक है.

सीहोरOct 27, 2022 / 08:54 am

Subodh Tripathi

कनक और रिया ने किया एमपी का नाम रोशन, सिर पर सजा मिस मध्यप्रदेश का ताज

कनक और रिया ने किया एमपी का नाम रोशन, सिर पर सजा मिस मध्यप्रदेश का ताज

सीहोर. शहर की बेटी रिया चौधरी को मिस मध्यप्रदेश का द्वितीय रनरअप के ताज से नवाजा गया है। मिस मप्र ग्लैम कनक गोस्वामी राही और प्रथम रनरअप कनिका कुकरेती को मिला। रिया चौधरी बीकॉम की स्टूडेंट है। यह एक क्लासिकल डांसर भी है।


रिया फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर एवं एक्टर का काम भी करती है। रिया को मॉडल आर्ट का भी शौक है और कई बच्चियों को डांस का प्रशिक्षण भी दे रही हैं। रिया के पिता रामप्रकाश चौधरी कांग्रेस पार्टी में पूर्व पार्षद हैं। एनसीएफआई में उनकी वाइल्डकार्ड एंट्री हुई, तब वह उत्साहित थीं और नर्वस भी, यह उनके लिए एक नया अनुभव था। इससे पहले वह एक्टिंग और डांस पर फोकस कर रहीं थी। ग्रूमिंग क्लास के लिए रोज दो घंटे सीहोर से भोपाल तक बस से सफर किया, इसमें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला, जिससे उन्हें मिस मध्यप्रदेश का सेकंड रनरअप के ताज से नवाजा गया है। रिया ने अपनी उपलब्धि का श्रेय बहन और मां को दिया है।

यह भी पढ़ें : इंदौर-भोपाल का सबसे सस्ता सफर, किराया सुनकर खुश हो जाएंगे आप

उनका कहना है कि बहन के मार्गदर्शन के कारण ही उन्होंने यह खिताब हासिल किया है। यदि उन्हें आगे मौका मिला तो वह सबसे पहले एक स्वस्थ महिला बनना पसंद करेंगी, एक स्वस्थ महिला सबसे बुद्धिमान हो सकती है, लेकिन एक अस्वस्थ महिला कभी भी सबसे बुद्धिमान नहीं हो सकती। अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, तब हम आगे बढ़ेंगे और अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे, स्वास्थ अच्छा तो सब अच्छा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8exlls

Hindi News / Sehore / कनक और रिया ने किया एमपी का नाम रोशन, सिर पर सजा मिस मध्यप्रदेश का ताज

ट्रेंडिंग वीडियो