Read this also: आईसोलेशन में रखे गए मरीजों का दर्द, गंदगी में रखते, कद्दू की सब्जी जबरिया खिलाया जा रहा दरअसल, जबलपुर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दीवानी के मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो रही है। लाॅकडाउन में सीहोर जिला एवं सत्र न्यायालय में ई-सुनवाई व ई-फैसले की शुरुआत हुई। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज्यवर्धन गुप्ता ने लाॅकडाउन में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए न्यायालय पहुंचे। मास्क एवं ग्लब्स पहने विद्वान न्यायाधीश के कोर्ट में एलईडी आॅन की गई। फिर उनके मातहतों ने संचार माध्यमों का उपयोग कर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं व संबंधित पक्षकारों को जोड़ा। इसके बाद सुनवाई का दौर शुरू हुआ। एक पक्ष से एडवोकेट कमर अहमद सिद्धिकी तो दूसरे पक्ष से एडवोकेट जितेंद्र व्यास ने एक एककर बहस किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने फैसला ई-मेल कर दिया।