Read this also: कभी पचास रुपये किलो बिकता था, आज पांच रुपये में भी कोई नहीं पूछ रहा जानकारों के अनुसार जिले में अगले दिन दिनों तक पश्चिमी तरफ से अधिकतम बीस किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। आसमान में घनघोर बादल छाएंगे, बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौसम में अभी भी कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया है।
आरएके काॅलेज के मौसम विज्ञानी एसएस तोमर ने बताया कि सीहोर जिले में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा अम्फान तूफान का असर कुछ कम होगा। तीन दिनों तक तेज रफ्तार से हवाएं चलेगी, बारिश की भी संभावनाएं है। मंगलवार को यहां का तापमान न्यूनतम 29 डिग्री सेंटीग्रेड व अधिकतम 42 डिग्री दर्ज किया गया था।