पढ़ें ये खास खबर- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : रिया चक्रवर्ती के वचाव में आई भाजपा, पूर्व सीएम ने कही ये बात
पिता ने अपनी दो भतीजियों को पानी से निकाला
बड़े गम की बात ये है कि, ये पांचों बालिकाओं बहने थीं। जिस समय ये पांचों पार्वती नदीं में डूब रही थीं उस दौरान उनमें से तीन बालिकाओं के पिता वहीं मौजूद थे। दो अन्य बालिकाएं उनके भाई की बच्चियां थीं। बच्चियों को नदीं में डूबते देख तुरंत पिता ने भी उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई की दोनों बेटियों को तो नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उनमें से एक की जान नहीं बच पाई, जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिता की तीनों बेटियों का कुछ पता नहीं चल सका है। भोपाल से राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है। मरने वाली लड़की की उम्र 17 साल और गायब होने वाली लड़कियां 10 से लेकर 17 साल के बीच हैं।
पढ़ें ये खास खबर- सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद से हटने से पहले MP से उठी आवाज-“राहुल गांधी के हाथ हो कांग्रेस की कमान”
1 चिराग बुझा, 3 लापता, 1 की बची जान
सीहोर एएसपी समीर यादव के मुताबिक, मंडी थाना क्षेत्र में मूंडला गांव में स्थित रेलवे पुल के नीचे से पार्वती नदी बहती है। दोपहर करीब 1 बजे गांव में रहने वाले मुबीन खा अपनी तीन बेटियों 10 साल की सानिया, कहकशां और मनसबा के अलावा उनके भाई अंसार की 17 साल की बेटी आबसार और 16 साल की मुनिया के साथ नहाने पहुंचे थे। रेलवे पुल के नीचे वे बच्चियों के साथ नहाने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से हादसा हो गया।
पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय सिंह ने सिंधिया का वीडियो दिखाते हुए कहा- ‘इसलिए छोड़ी है उन्होंने कांग्रेस’
3 लड़कियों की तलाश जारी
मुबीन खां द्वारा पुलिस को दिये बयान के मुताबिक, अचानक तेज हुए बहाव में लड़कियां बहने लगीं। मुबीन खां ने तुरंत छलांग लगाते हुए दो बच्चियों को किसी तरह पानी के बाहर निकाला, लेकिन तीन लड़कियां गायब हो गईं। मुनिया की जान तो बच गई, लेकिन आबसार की जान नहीं बच सकी। मुबीन ने दोबारा पानी में छलांग लगाई, लेकिन उनकी बेटियों का कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही भोपाल होमगार्ड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई, हालांकि लापता लड़कियों का अब तक पता नहीं चल सका है।