कंपनी ने यह भी बताया कि अब WhatsApp अपने यूजर्स को प्राथमिक स्मार्टफोन की आवश्यकता के बिना उपकरणों को ऑनलाइन लिंक करने की अनुमति देगा। जानकारी के मुताबिक प्राइमरी स्मार्टफोन के बिना डिवाइसेज कनेक्ट करने का नया फीचर भी बीटा स्टेज में है, जो कि एक ऑप्ट-इन फीचर है जिसे WhatsApp पर सेटिंग्स मेनू में लिंक्ड डिवाइसेस विकल्प में ‘बीटा’ के रूप में लेबल किया गया है।
ऐसे अनलिंक होंगे सभी डिवाइस
कंपनी ने बताया कि इस फीचर में यूजर के डेटा की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। अगर यूजर इस विकल्प को इनेबल कर देगा, तो आप सभी डिवाइस से अनलिंक हो जाएंगे। वहीं फ्रेश लिंकिंग के बाद यूजर इसे पहले की तरह यूज कर पाएंगे। अगर आप अपना लॉग आउट मैन्युअली नहीं करते हैं, तो लिंक गया गया डिवाइस 14 दिनों तक मैसेज प्राप्त करने और भेजने में सक्षम होगा।
खास बात यह है कि लॉगइन के लिए आपको किसी स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिस कारण कुछ चीजें अलग होंगी। बता दें कि अब तक यूज़र्स अपने स्मार्टफोन को अपने डेस्कटॉप से लिंक करते थे तो उन्हें अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन रखना पड़ता था। वहीं नए फीचर के अंतर्गत जब आप WhatsApp वेब का इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपने स्मार्टफोन को लैपटॉप के पास नहीं रखना होगा।