सवाई माधोपुर

बिजली का पोल पकड़ रातभर लड़ता रहा मौत से जंग, आखिर 15 घंटे बाद जिंदगी जीत गई

Sawai Madhopur News : ईसरदा बांध के पास एक युवक रविवार शाम को पैर फिसल जाने से बहकर गहरे पानी में फंस गया। जिंदा रहने की जद्दोजहद में यह युवक पन्द्रह घंटे तक बिजली का पोल पकड़कर पानी में खड़ा रहा।

सवाई माधोपुरAug 05, 2024 / 06:55 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। ईसरदा बांध के पास एक युवक रविवार शाम को पैर फिसल जाने से बहकर गहरे पानी में फंस गया। जिंदा रहने की जद्दोजहद में यह युवक पन्द्रह घंटे तक बिजली का पोल पकड़कर पानी में खड़ा रहा। हालांकि घटना की जानकारी सिविल डिफेंस टीम व ग्रामीणों को रात में ही लग गई लेकिन अंधेरा होने एवं पानी गहरा होने से बचाव अभियान नहीं चल पाया। इस दौरान युवक का पानी से सिर्फ सिर ही ऊपर था। सुबह सिविल डिफेंस की टीम और ग्रामीणों ने उसे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।

15 घंटे तक मौत से जंग

जानकारी के अनुसार सोलपुर का रहने वाला युवक हनुमान माली रविवार शाम को निवाई के पास रजवास गांव से अपने गांव सोलापुर आ रहा था। टोंक से बनेठा पहुंचा लेकिन कोई साधन नहीं मिलने पर वह पैदल गांव सोलपुर जा रहा था। ईसरदा बांध की दीवार के सहारे पैदल निकल रहा था। इस दौरान पानी कम था, लेकिन जैसे ही आगे बढ़ा तो पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह बहकर गहरे पानी में चला गया। बहने के दौरान उसे एक पोल दिखाई दिया। उसने पोल को पकड़कर जैसे-तैसे अपने को बचाया। इस दौरान करीब 15 घंटे तक वह जीवन-मौत के बीच जंग लड़ता रहा।
यह भी पढ़ें

भारी बारिश के चलते राजस्थान का MP से सड़क संपर्क कटा, ब्यावर में चलती ट्रेन पर गिरी चट्टान, जोधपुर में बरपा कहर

आवाज संनकर पहुंचा एक ग्रामीण

ईसरदा डेम में फंसा युवक काफी देर बाद जोर जोर से आवाज लगाता रहा तो एक ग्रामीण आवाज सुनकर पहुंचा। युवक के फंसे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन रात होने व युवक के गहरे पानी में होने से कुछ नहीं कर सके। रविवार सुबह सोलापुर के स्थानीय सिविल डिफेंस के जवान और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सुबह 8 बजे युवक को सकुशल बाहर निकाला।

Hindi News / Sawai Madhopur / बिजली का पोल पकड़ रातभर लड़ता रहा मौत से जंग, आखिर 15 घंटे बाद जिंदगी जीत गई

लेटेस्ट सवाई माधोपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.