15 घंटे तक मौत से जंग
जानकारी के अनुसार सोलपुर का रहने वाला युवक हनुमान माली रविवार शाम को निवाई के पास रजवास गांव से अपने गांव सोलापुर आ रहा था। टोंक से बनेठा पहुंचा लेकिन कोई साधन नहीं मिलने पर वह पैदल गांव सोलपुर जा रहा था। ईसरदा बांध की दीवार के सहारे पैदल निकल रहा था। इस दौरान पानी कम था, लेकिन जैसे ही आगे बढ़ा तो पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह बहकर गहरे पानी में चला गया। बहने के दौरान उसे एक पोल दिखाई दिया। उसने पोल को पकड़कर जैसे-तैसे अपने को बचाया। इस दौरान करीब 15 घंटे तक वह जीवन-मौत के बीच जंग लड़ता रहा। आवाज संनकर पहुंचा एक ग्रामीण
ईसरदा डेम में फंसा युवक काफी देर बाद जोर जोर से आवाज लगाता रहा तो एक ग्रामीण आवाज सुनकर पहुंचा। युवक के फंसे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन रात होने व युवक के गहरे पानी में होने से कुछ नहीं कर सके। रविवार सुबह सोलापुर के स्थानीय सिविल डिफेंस के जवान और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सुबह 8 बजे युवक को सकुशल बाहर निकाला।