खाक में मिला दशानन का दंभ, आतिशबाजी देख खिले चेहरे
•Oct 09, 2019 / 01:06 pm•
Vijay Kumar Joliya
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित रामलीला मैदान में पहाड़ी पर जलता रावण का पुतला व रावण दहन देखते उमड़ी भीड़।
करतबों ने किया रोमांचित : शोभायात्रा के दौरान मार्ग में बजरंग व्यायामशाला टोंक के अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज करतबों को प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
वजयेश्वर नवयुवक रामलीला मण्डल की ओर से बजरिया स्थित मानटाउन क्लब से शोभायात्रा निकाली गई। जो सब्जी मण्डी, टोंक रोड, मुख्य बजार, रणथम्भौर सर्किल होते हुए खेल स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई।
जबकि बजरिया में खेल स्टेडियम में दशानन का पुतला जलाया गया। बजरिया व शहर में मुख्य अतिथि विधायक दानिश अबरार व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गीता सैनी थी। शहर में अध्यक्षता उपसभापति कपिल जैन ने की।
सवाईमाधोपुर के बजरिया स्थित खेल स्टेडियम में मंगलवार को रावण के पुतले का दहन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान मार्ग में बजरंग व्यायामशाला टोंक के अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज करतबों को प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
बजरिया में रावण दहन के दौरान भी भारी भीड़ रही।
बजरिया में रावण दहन के दौरान भी भारी भीड़ रही।
रामलीला समिति शहर के अध्यक्ष रामजीलाल जोशी ने बताया कि इससे पूर्व शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
सवाईमाधोपुर शहर में भगवान राम परिवार
शहर में मुख्य अतिथि विधायक दानिश अबरार व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गीता सैनी थी। शहर में अध्यक्षता उपसभापति कपिल जैन ने की।
सवाईमाधोपुर शहर में भगवान राम परिवार की पूजा करते अतिथि।
बजरिया में रावण दहन के दौरान भी भारी भीड़ रही।
Hindi News / Photo Gallery / Sawai Madhopur / PHOTO: पर्वधू-धू कर जला रावण का अहंकार, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, देखे और भी तस्वीरें