scriptट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन बच्चों की मौत, चौथ माता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा | Tractor trolley overturned, three children died in Chauth Ka Barwara | Patrika News
सवाई माधोपुर

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन बच्चों की मौत, चौथ माता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

चौथ का बरवाड़ा कस्बे के समीप में नया गांव मार्ग पर गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए।

सवाई माधोपुरJan 12, 2023 / 09:34 pm

Kamlesh Sharma

Tractor trolley overturned, three children died in Chauth Ka Barwara

चौथ का बरवाड़ा कस्बे के समीप में नया गांव मार्ग पर गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए।

चौथ का बरवाड़ा। कस्बे के समीप में नया गांव मार्ग पर गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। यह हादसा चौथमाता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हुआ। थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि मृतक राहुल (8) पुत्र मोतीराम, गौरी (8) पुत्री दीपक, प्रिंस (11)पुत्र कालू बैरवा निवासी बासला है।

जबकि हादसे में जीतू बैरवा (19) पुत्र रतन, गिर्राज (50) पुत्र रामदयाल सीता (40) पत्नी प्रहलाद, भागीरथ (18 ) पुत्र रामरतन,संता (55)पत्नी जगन्नाथ, सूरजमल (50)पुत्र रामपाल , आशा (31)पत्नी मायाराम, पिंकी (11) पुत्री रामपाल, प्रिंस (11), सूरता (40)पत्नी प्रहलाद, विकास पुत्र रामअवतार, निकिता (10 )पुत्री जगदीश,अंकिता(10) पुत्री मायाराम घायल हुए हैं। अन्य कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल व सीएचसी में उपचार चल रहा है। बताया गया है कि ये सभी एक ही परिवार के हैं जो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर चौथ माता के दर्शन करने को आए थे।

यह भी पढ़ें

कॉलेज के लिए घर से निकली दो छात्राओं को पिकअप ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम

स्पीड ब्रेकर पर हुआ हादसा
थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि बासला गांव से 20 यात्री ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शनों के लिए आए थे। शाम को करीब छह बजे सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अपने गांव को लौट रहे थे। इस दौरान कस्बे से एक किलोमीटर दूर पीपल के पेड़ के पास बने स्पीड ब्रेकर पर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटने से सवार लोग नीचे आ गिरे और ट्रॉली के नीचे दब गए। मेले के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल बाहर निकालकर एंबुलेंस एवं अन्य निजी साधनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दौरान तीन गंभीर घायल बालकों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

दोस्तों को फरवरी में आने का किया था वादा, शव देख बिलख पड़ा पूरा गांव

एसपी, एडीएम सहित अधिकारी पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना पर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसपी सुनील कुमार विश्नोई, सीओ सिटी राजवीर सिंह चम्पावत ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। सीएमएचओ डॉ.धर्मसिंह मीणा ने चौथकाबरवाड़ा पहुंच कर हादसे में घायलों के उपचार के प्रबंध कराए। उन्होंने चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

https://youtu.be/v9PVBguG0rI

Hindi News / Sawai Madhopur / ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन बच्चों की मौत, चौथ माता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो