मानपुर से तिन्दू मार्ग पर नवीन सड़क का निर्माण शुरू
भगवतगढ़. भगवतगढ़ ग्राम पंचायत के गांव ढाणी मानपुर से तिन्दू तक के कच्चे एवं उबड़-खाबड़ मार्ग पर सोमवार से नवीन सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। मानपुर निवासी बाबूलाल बैरवा एवं धर्मपाल टेलर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से इस मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। गत दिनों मानपुर दौरे के दौरान ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने इस मार्ग पर सड़क निर्माण कराने की घोषणा की थी। घोषणा की क्रियान्विति के तहत सोमवार से सड़क का निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
स्कूल में पेयजल समस्या का समाधान
भगवतगढ़. बंधा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चे गत अप्रेल से पेयजल की समस्या झेल रहे थे। सोमवार को ग्रामीणों के निजी सहयोग से पेयजल समस्या का समाधान होने से बच्चों को राहत मिलेगी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवराम मीना एवं वार्ड पंच मुरारीलाल मीना ने बताया कि बोरिंग की मोटर खराब होने से पानी की समस्या थी। तब ग्रामवासियों के सहयोग से पानी की मोटर को ठीक करा दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से मोटर खराब हो गई। ग्रामीणों ने विद्यालय की बोरिंग की मोटर को ठीक कराने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के साथ ही जलदाय विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई थी।