scriptखेत प्यासे, फसलें सूखने के कगार पर | Thirsty farm, on the brink of drying crops | Patrika News
सवाई माधोपुर

खेत प्यासे, फसलें सूखने के कगार पर

खेत प्यासे, फसलें सूखने के कगार पर

सवाई माधोपुरJul 10, 2018 / 04:18 pm

Vijay Kumar Joliya

फसलें सूखने के कगार पर

खेत प्यासे, फसलें सूखने के कगार पर

खिरनी. दस दिन पहले दो-तीन दिन हुई बारिश के बाद मानसून की बेरुखी से गर्मी फिर लोगों के लिए परेशानी बन गई है। अन्नदाताओं के खेत बारिश नहीं होने से सूखे हुए हैं। हल्की बारिश में किसानों ने क्षेत्र में मक्का, तिलहन, बाजरा की बुवाई कर दी थी, लेकिन उसके बाद बारिश नहीं होने से फसल खराब होने के कगार पर है। खिरनी के काश्तकार प्यारसिंह गुर्जर ने बताया कि खेतों में बारिश के लिए लोग धार्मिक टोटके करने लगे हैं।


मानपुर से तिन्दू मार्ग पर नवीन सड़क का निर्माण शुरू
भगवतगढ़. भगवतगढ़ ग्राम पंचायत के गांव ढाणी मानपुर से तिन्दू तक के कच्चे एवं उबड़-खाबड़ मार्ग पर सोमवार से नवीन सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। मानपुर निवासी बाबूलाल बैरवा एवं धर्मपाल टेलर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से इस मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। गत दिनों मानपुर दौरे के दौरान ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने इस मार्ग पर सड़क निर्माण कराने की घोषणा की थी। घोषणा की क्रियान्विति के तहत सोमवार से सड़क का निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

स्कूल में पेयजल समस्या का समाधान
भगवतगढ़. बंधा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चे गत अप्रेल से पेयजल की समस्या झेल रहे थे। सोमवार को ग्रामीणों के निजी सहयोग से पेयजल समस्या का समाधान होने से बच्चों को राहत मिलेगी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवराम मीना एवं वार्ड पंच मुरारीलाल मीना ने बताया कि बोरिंग की मोटर खराब होने से पानी की समस्या थी। तब ग्रामवासियों के सहयोग से पानी की मोटर को ठीक करा दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से मोटर खराब हो गई। ग्रामीणों ने विद्यालय की बोरिंग की मोटर को ठीक कराने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के साथ ही जलदाय विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई थी।

Hindi News / Sawai Madhopur / खेत प्यासे, फसलें सूखने के कगार पर

ट्रेंडिंग वीडियो