यह निकाले आदेश
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर की ओर से परीक्षा समय से ठीक पूर्व जारी किए आदेश में 15 जनवरी को डीएलएड द्वितीय वर्ष की दोपहर दो से पांच बजे की द्वितीय पारी परीक्षा तथा 16 जनवरी से दोनों श्रेणियों/ कक्षाओं की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई हैं। इसके अलावा शेष रही समस्त विषयों की परीक्षाओं की तिथियों के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आदेश में कहा गया कि आगामी परीक्षाओं के लिए सार्वजनिक रूप से पृथक से अवगत करा दिया जाएगा।
वायरल पर्चे में हूबहू मिले थे सारे प्रश्न
डीएलएड द्वितीय वर्ष के इंग्लिश के पेपर की परीक्षा 13 जनवरी को हुई थी। जबकि इसके प्रश्न पहले ही यानि 12 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में इंग्लिश के वायरल पर्चे को लेकर भी काफी चर्चा रही। परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इस बात की चर्चा रही। इसकी जानकारी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही थी।
पहली बार आया ऐसा मामला
पिछले सालों में डीएलएड परीक्षा के इस तरह से प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो औऱ पर्चे में हूबहू मिले। ऐसा मामला शायद ही पहली बार देखने को मिला है। दूसरी बात ये भी है कि डीएलएड परीक्षाओं के आयोजन के लिए पहली बार निजी महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।