scriptसवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता का बड़ा एक्शन, SI सहित 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; जानें क्यों? | Sawai Madhopur SP takes big action, suspends 6 policemen including SI; know why? | Patrika News
सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता का बड़ा एक्शन, SI सहित 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; जानें क्यों?

सवाई माधोपुर की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने डीएसटी की पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है।

सवाई माधोपुरDec 10, 2024 / 11:53 am

Lokendra Sainger

sp mamta gupta
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के सोमवार देर रात एक आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने सवाई माधोपुर जिला विशेष टीम (डीएसटी) के पुलिस उपनिरीक्षक पंजाब सिंह सहित चार कांस्टेबल और एक चालक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है।

संबंधित खबरें

उधर, डीएसटी में शामिल पुलिसकर्मियों पर निलम्बन की कार्रवाई को अवैध बजरी परिवहन में संलिप्तता से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि एसपी ने आदेश में इनके खिलाफ जांच लंबित होने का हवाला दिया है।

SI सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित

आदेश के अनुसार, डीएसटी के उप निरीक्षक पंजाब सिंह, कांस्टेबल उदयराज, त्रिलोक चन्द, अखिलेश कुमार, अणदाराम तथा चालक कांस्टेबल इकरार अहमद के खिलाफ प्राथमिक जांच प्रस्तावित है। ऐसे में राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं पुनरावेदन) नियम् 1958 के नियम् 13 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन सवाईमाधोपुर रहेगा।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता का बड़ा एक्शन, SI सहित 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो