सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर में पुल टूटा, बह गई स्कूल बस, बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन…

Sawai Madhopur school Bus fell down: गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में, पुराने शहर में स्थित लटिया नाले का पुल टूट गया जिससे एक स्कूल बस नाले में गिर गई। इस हादसे में चार युवक लापता हो गए हैं, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है।

सवाई माधोपुरSep 12, 2024 / 11:16 am

JAYANT SHARMA

Sawai Madhopur school Bus fall down: बिहार में इस बार कई छोटे और बड़े पुल टूट गए हैं। पुल टूटने वाली ये बीमारी अब राजस्थान भी आ पहुंची है और सवाई माधोपुर जिले में एक छोटा पुल टूट गया है। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण सवाई माधोपुर शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर के नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाके जलमग्न हैं। गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में, पुराने शहर में स्थित लटिया नाले का पुल टूट गया जिससे एक स्कूल बस नाले में गिर गई। इस हादसे में चार युवक लापता हो गए हैं, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है।
पुलिया टूटने से स्कूल बस नाले में गिरी

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण लटिया नाले का पानी इतना बढ़ गया था कि पुलिया अचानक टूट गई। उस समय एक स्कूल बस पुलिया से गुजर रही थी जो नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और एक युवक को बचा लिया। लेकिन बाकी तीन युवक अभी भी लापता हैं।
चारों युवक हम्माल मोहल्ले के रहने वाले

बताया जा रहा है कि सभी लापता युवक हम्माल मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटनास्थल के पास ही सिटी बस स्टैंड स्थित है और शहर में बाढ़ जैसे हालात होने के कारण प्रशासन की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। लटिया नाला शहर के बीच से होकर गुजरता है और इसमें तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है।
स्कूलों में अवकाश

जिले में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। रणथंभौर के सभी झरने और नाले उफान पर हैं और चंबल, बनास, गलवा व मोरल नदी में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। जिले के 18 बांध फुल हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में 1 से 12वीं तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। सवाई माधोपुर के अलावा भरतपुर जिले में भी आज और कल स्कूल बंद रहेंगे। धौलपुर और अजमेर जिले में पहले ही आज के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाई माधोपुर में पुल टूटा, बह गई स्कूल बस, बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन…

लेटेस्ट सवाई माधोपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.