छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करें
राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
The teacher gets the memorandum
खण्डार @ पत्रिका. शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्यों ने मंगलवार को शिक्षकों की मांगों को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ हेमराज परिडवाल को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रभुलाल बैरवा ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय विगत १३ वर्षों से नई पेंशन नीति का विरोध करता आया है। नई पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य के लिए अनिश्चितता निर्माण करने वाली है। इसके साथ ही शिक्षकों ने छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने की भी मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि ३० अपे्रल तक शिक्षकों की मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक संघ मंत्री हरिशंकर मथुरिया, विक्रमादित्य त्रिवेदी, रमाकान्त जैन, रामबाबू विजय, ललित बैरवा, मूलचंद, सुगनाबाई आदि मौजूद थे।
Hindi News / Sawai Madhopur / छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करें