scriptउज्ज्वला योजना की हकीकत: अब भी कई घर एलपीजी से वंचित, लकडिय़ां जलाकर कर रहे जीवन-यापन | Patrika News
सवाई माधोपुर

उज्ज्वला योजना की हकीकत: अब भी कई घर एलपीजी से वंचित, लकडिय़ां जलाकर कर रहे जीवन-यापन

सवाईमाधोपुर. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई उज्ज्वला योजना की हकीकत आज भी कई शहरों और कस्बों में बयां कर रही है। इसके तहत कई ऐसे परिवार है जो इस योजना से वंचित है। रसोई गैस बड़ी संख्या में कई घरों तक पहुंची, लेकिन सिलेंडर को रीफिल करने की लागत को देखते हुए लोगों ने इसका इस्तेमाल जारी नहीं रखा और परंपरागत ईंधन की ओर वापस लौट गए। इस योजना से आज भी कई परिवार वंचित है।

सवाई माधोपुरNov 04, 2019 / 05:50 pm

Vijay Kumar Joliya

Ujjwala scheme
1/5

रणथम्भौर रोड़ स्थित हेलीपेड के पास से लकड़ी लेकर लौटती बालिका।

Ujjwala scheme
2/5

रणथम्भौर रोड़ स्थित हेलीपेड के पास से लकड़ी लेकर लौटती बालिका।

Ujjwala scheme
3/5

रणथम्भौर रोड स्थित हेलीपेड के पास से लकडिय़ां लेकर लौटती महिलाएं।

Ujjwala scheme
4/5

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर रोड़ स्थित हेलीपेड के पास लकडिय़ां उठाती युवती।

Ujjwala scheme
5/5

रणथम्भौर रोड स्थित हेलीपेड के पास से लकडिय़ां लेकर लौटती महिलाएं।

Hindi News / Photo Gallery / Sawai Madhopur / उज्ज्वला योजना की हकीकत: अब भी कई घर एलपीजी से वंचित, लकडिय़ां जलाकर कर रहे जीवन-यापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.