scriptबाघिन ‘सुल्ताना’ ने रोका पर्यटकों का रास्ता, गाड़ी के सामने 25 मिनट तक बैठी रही | Patrika News
सवाई माधोपुर

बाघिन ‘सुल्ताना’ ने रोका पर्यटकों का रास्ता, गाड़ी के सामने 25 मिनट तक बैठी रही

Ranthambore Tiger Reserve: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन एक में बाघिन सुल्ताना ने बुधवार को पर्यटकों का रास्ता रोक लिया। इस दौरान बाघिन पर्यटकों के वाहनों के रास्ते में बैठ गई।

सवाई माधोपुरJan 18, 2024 / 12:29 pm

Santosh Trivedi

baghin_sultana.png
1/3

Ranthambore Tiger Reserve: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन एक में बाघिन सुल्ताना ने बुधवार को पर्यटकों का रास्ता रोक लिया। इस दौरान बाघिन पर्यटकों के वाहनों के रास्ते में बैठ गई। करीब 15 से 20 मिनट तक बाघिन रास्ते में बैठी रही।

baghin_sultana.jpg
2/3

पर्यटकों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। सुबह की पारी में पर्यटक जोन नम्बर एक में सफारी करने गए थे। जहां उन्हें बाघिन टी-107 ‘सुल्ताना’ के दीदार हुए।

baghin_sultana_sawaimadhopur.jpg
3/3

पर्यटकों ने यहां बाघिन को करीब 20 से 25 मिनट तक निहारकर रोमांचित हो उठे।

Hindi News / Photo Gallery / Sawai Madhopur / बाघिन ‘सुल्ताना’ ने रोका पर्यटकों का रास्ता, गाड़ी के सामने 25 मिनट तक बैठी रही

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.