बाघ टी-2312 की मां की भी हो चुकी है मौत
बाघ टी-2312, बाघिन टी-63 के अंतिम लिटर की संतान था बाघिन टी-63 भी करीब नौ माह पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी है। खण्डार रेंज के लाहपुर वन क्षेत्र में मिला था। बाघिन टी-63 रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन टी-19 यानि कृष्णा की संतान थी।इनका कहना है
यह सही है कि बाघ टी-2312 की मां बाघिन टी-63 की मौत पहले हो चुकी है। जहां तक खण्डार रेंज में पिछले कुछ सालों में हुई बाघों की मौत का सवाल है तो अधिकतर मौतें आपसी संघर्ष या फिर हादसों में हुई थी। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। रणथभौर में बाघ-बाघिनों का सरवाइवल रेट अन्य टाइगर रिजर्व की अपेक्षा बेहतर है।-रामखिलाड़ी मीणा, क्षेत्रीय वनाधिकारी, खण्डार