मंदिर के पुजारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर से करीब 5 से 7 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। पुजारी को चोरी की जानकारी सुबह लगी, जब उन्होंने मंदिर का दरवाजा खोला और देखा कि ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई, जिसे पुलिस ने अब अपनी जांच में शामिल किया है।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। एसएफएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गणेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों से मंदिर में खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम चल रहे थे, जिसके चलते पुजारी थकान के कारण मंदिर बंद करके सो गए थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और मंदिर से लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।