चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में सोमवार को सब्जी मण्डी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा पॉलीथिन का उपयोग करने की सूचना पर एसडीएम युगांतर शर्मा पटवारी, गिरदावर सहित पंचायत कर्मचारियों के साथ सब्जी मण्डी पहुंचे। अधिकारियों को देख सब्जी विक्रेता पॉलीथिन छिपाते नजर आए। कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त की गई। दुकानदार से जुर्माना भी वसूला गया। जुर्माना नहीं देने पर दुकानदारों के सामान जब्त किए।
सवाईमाधोपुर. संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने सोमवार को रणथम्भौर रोड स्थित आवास पर सानिवि व एनएच अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान संसदीय सचिव ने विधानसभा क्षेत्र खण्डार में चल रहे विकास कार्यों का फ ीडबैक लिया। साथ ही नॉन पेचेवल कार्य, गौरवपथ कार्य, कुस्तला -बोदल-शिवपुरी आदि कार्यों के बारे चर्चा की। गोठवाल को सानिवि अधिकारियों ने बताया कि सवाईमाधोपुर-बोदल-शिवपुरी रोड एनएच 552 के टेन्डर 28 दिसम्बर को खुलने थे। लेकिन ऑनलाइन टेन्डर अपलोड नहीं होने के कारण विभाग द्वारा टेण्डर की तिथी बढ़ा दी गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब इस रोड के टेण्डर 12 जनवरी तक खुलेंगे।
इसी क्रम में अधिकारियों ने बताया 2017-18 वाले गौरवपथ के टेण्डर खुलने के बाद तकनीकी बीट में कुछ कमी रहने की वजह से गौरवपथ के टेण्डर निरस्त हुए थे। अब गौरवपथ के टेण्डर 8 फ रवरी को खुलेंगे।
जनसुनवाई भी की
संसदीय सचिव गोठवाल ने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से समस्या का समाधान कराया।
अरिहंत नगर में लगे कचरे के ढेर
सवाईमाधोपुर. नया साल भले ही आ गया हो, लेकिन कोलोनियों का हाल बदहाल ही है। समय निकलता जा रहा है, लेकिन नगर परिषद का स्वच्छता अभियान अभी तक परवान नही चढ़ पाया है। इसकी बानगी अरिहंत नगर में देखने को मिली। यहां घरों के सामने कचरे के ढेर लगे हैं, इनसे दुर्गन्ध उड़ती है।
स्थानीय निवासी ज्योति वाधवा ने बताया कि इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों के सामने कचरा फैलने से स्थानीय लोगों को बीमारियों की आंशका रहती है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।