scriptपुरानी रंजिश को लेकर बाड़े में सो रहे युवक की हत्या | Murder of a young man sleeping in the enclosure due to old enmity | Patrika News
सवाई माधोपुर

पुरानी रंजिश को लेकर बाड़े में सो रहे युवक की हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर बाड़े में सो रहे युवक की हत्या

सवाई माधोपुरDec 20, 2021 / 09:16 pm

Subhash Mishra

पुरानी रंजिश को लेकर बाड़े में सो रहे युवक की हत्या

शिवाड़.शिवाड़ कस्बे में पिपल्या रोड पर हरिजन बस्ती के पास एक व्यक्ति की हत्या के बाद बिलखते परिजन।

सवाईमाधोपुर/शिवाड़. जिले के शिवाड़ कस्बे में पिपल्या रोड पर हरिजन बस्ती के पास रविवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर बाड़े पर सो रहे युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद चौथ का बरवाडा थाना पुलिसए शिवाड़ व ईसरदा चौकी पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे।
पुलिस के अनुसार मृतक ताराचंद मीणा(45) है। वह रविवार देर रात अपने बाड़े में सो रहा थाए तभी कुछ लोग आए और उसके सिर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। उधर, घटना का पता सोमवार सुबह उसकी पत्नी के बाड़े में दूध लेने गई तब चला। यहां महिला का पति खून से लथपथ मिला। लोगो व परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ में पोस्टमार्टम करवाया।
पुरानी रंजिश बताया जा रहा कारण
मृतक ताराचंद मीणा अपने खेत पर बने बाड़े पर सोता था। रविवार रात को भी वह अपने बड़े पर सोने चले गया। सोमवार सुबह 5 बजे जब उसकी पत्नी ने खेत पर जाकर वहां बने कमरे पर जाकर देखा तो उसका पति खून से लथपथ मिला। चिल्लाने के बाद मौके पर लोग पहुंचे। जानकारी के अनुसार हटाया का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
चार घंटे अस्पताल में रखा रहा शव, समझौते के बाद माने
हत्या के बाद युवक के शव को शिवाड़ सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया लेकिन मृतक के परिजन मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब चार घंटे के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व दोषियों के शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद परिजन माने और शव को घर ले गए। मृतक के परिजनों समझाइस के बाद शाम 5 बजे मृतक के परिजनों ने शव लिया। इसके बाद प्रशासन रवाना हुआ।
चार घंटे तक चला समझाइश का दौर
शिवाड़ कस्बे में पिपल्या रोड पर हरिजन बस्ती के पास एक व्यक्ति की हत्या के मामले में परिजनों द्वारा मुआवजे की मांगों पर अड़े रहने के बाद जिला परिषद सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, टोंक जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा, उनियारा से कैलाश मीणा, टापुर पूर्व सरपंच रामराज मीणा, शिवाड़ सरपंच पति दुर्गालाल निराला, ईसरदा के पूर्व सरपंच मुकेश नावरिया, शिवाड़ चौकी प्रभारी हनुमान मीणा आदि मौजूद थे। करीब चार घंटे की समझाइश के बाद मृतक के परिजन शव लेने को राजी हुए। मृतक ताराचंद मीणा की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। लोग परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
इनका कहना है
मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। मौके से चाकू बरामद किया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
टीनू सोगरवाल, थाना प्रभारी, चौथ का बरवाडा

Hindi News / Sawai Madhopur / पुरानी रंजिश को लेकर बाड़े में सो रहे युवक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो