सवाई माधोपुर

Heavy Rain Warning: राजस्थान में भारी बारिश का नया अलर्ट, चेतावनी जारी

Monsoon 2024 : मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन में कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

सवाई माधोपुरOct 23, 2024 / 02:53 pm

Rakesh Mishra

Heavy Rain Warning: राजस्थान पर मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार टोंक, बारां, दौसा और करौली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और कहीं कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां बारिश का येलो अलर्ट

वहीं जयपुर, जोधपुर, पाली, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच सवाईमाधोपुर जिले में अच्छी बारिश के बाद जल संसाधन विभाग के अधीन बांधों में पानी की आवक हो रही है। इन दिनों बारिश के बाद जिले के नौ बांध ओवरफ्लो हो चुके है, जबकि 9 बांधों में धीरे-धीरे पानी की आवक बढ़ रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार खण्ड सवाईमाधोपुर के अधीन कुल 18 बांध आते हैं। इसमें 10 बांध सवाईमाधोपुर जिले और 08 बांध गंगापुर सिटी जिले के हैं।

चल रही चादर

जिले में झमाझम बारिश के बाद नौ बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। इनमें ढील बांध में 2.6 इंच, मानसरोवर में 4 इंच, गिलाई सागर में एक फीट दो इंच, पांचोलास में पांच इंच, मुई में 11 इंच, नागोलाव में 6 इंच, नागतलाई में एक इंच, नया तालाब लिवाली में 2 फीट 1 इंच व आकोदिश बांध में 3 इंच की चादर चल रही है।
बारिश से विभाग के सभी बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। वर्तमान में नौ बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, जबकि शेष बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। वर्तमान में विभागीय सभी बांध, एनिकट सुरक्षित हैं। विभाग से मॉनिटनिंग की जा रही है। सभी फील्ड स्टॉफ को प्रति घण्टा रिपोर्ट करने एवं मुख्यालय व फील्ड पर रहने के लिए पाबंद किया है।
– अरूण शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / Heavy Rain Warning: राजस्थान में भारी बारिश का नया अलर्ट, चेतावनी जारी

लेटेस्ट सवाई माधोपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.