यहां बारिश का येलो अलर्ट
वहीं जयपुर, जोधपुर, पाली, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच सवाईमाधोपुर जिले में अच्छी बारिश के बाद जल संसाधन विभाग के अधीन बांधों में पानी की आवक हो रही है। इन दिनों बारिश के बाद जिले के नौ बांध ओवरफ्लो हो चुके है, जबकि 9 बांधों में धीरे-धीरे पानी की आवक बढ़ रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार खण्ड सवाईमाधोपुर के अधीन कुल 18 बांध आते हैं। इसमें 10 बांध सवाईमाधोपुर जिले और 08 बांध गंगापुर सिटी जिले के हैं।चल रही चादर
जिले में झमाझम बारिश के बाद नौ बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। इनमें ढील बांध में 2.6 इंच, मानसरोवर में 4 इंच, गिलाई सागर में एक फीट दो इंच, पांचोलास में पांच इंच, मुई में 11 इंच, नागोलाव में 6 इंच, नागतलाई में एक इंच, नया तालाब लिवाली में 2 फीट 1 इंच व आकोदिश बांध में 3 इंच की चादर चल रही है।– अरूण शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, सवाईमाधोपुर