scriptढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा | Innocent kidnapped for ransom of 2.5 lakhs, police caught the accused | Patrika News
सवाई माधोपुर

ढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा

ढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा-पुलिस ने आरोपी को दौसा के मेहदीपुर बालाजी से किया गिरफ्तार-पीलोदा के मौहचा का पुुरा गांव का मामला

सवाई माधोपुरNov 22, 2021 / 10:11 pm

rakesh verma

ढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा

ढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा

ढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा
-पुलिस ने आरोपी को दौसा के मेहदीपुर बालाजी से किया गिरफ्तार
-पीलोदा के मौहचा का पुुरा गांव का मामला
गंगापुरसिटी. पीलोदा थाना क्षेत्र के मौहचा का पुरा गांव से एक बदमाश ने रविवार देर शाम डेढ़ वर्षीय मासूम को अगवा कर लिया। आरोप है कि मासूम को सकुशल छोडऩे की एवज में ढाई लाख रुपए फिरौती की मांग की गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज 6 घंटे के भीतर आरोपी को मेहंदीपुर बालाजी, जिला दौसा से दबोच कर बालक को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बालक के अपहरण के आरोप में रामहरि पुत्र रामकिशन (20) उर्फ हरिया मीना निवासी नयागांव थाना पीलोदा को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने बताया कि फरियादी बबीता पत्नी बबलेश जाटव निवासी मौहचा का पुरा ने पीलोदा थाने में उपस्थित होकर बताया कि रविवार शाम करीब पांच-साढ़े पांच बजे उसका डेढ़ वर्षीय बेटा अमित आंगन में खेल रहा था। जिसको प्रेमसिंह व उसका भाई रामहरि मीना निवासी नयागांव मोटर साइकिल से आंगन से जबरदस्ती उठाकर ले गए। अब हमसे ढाई लाख रुपए फिरौती मांग रहे है। इस पर थानाधिकारी मुकेश मीना ने रविवार देर रात 12.20 बजे मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टीम बना कर दी दबिश
आरोपियो की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन कर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के निर्देशन में पुलिस टीम ने रात्रि में क्षेत्र की खाक छानना शुरू कर दिया। इस दौरान टीम ने नयागांव, श्रीमहावीरजी, हिण्डौन सिटी, महुआ में कई स्थानों पर आरोपियों की तलाश की। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मेहदीपुर बालाजी पहुंची। यहां पुलिस ने आरोपियों की सघन तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी शातिर किस्म के होने के चलते पुलिस को उन्हें तलाश करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मेहंदीपुर बालाजी मोड के पास से अपहृत बालक को रामहरि पुत्र रामकिशन उर्फ हरिया मीना निवासी नयागांव थाना पीलोदा के कब्जे से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

Hindi News / Sawai Madhopur / ढाई लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपी को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो