scriptऔद्योगिक क्षेत्र को विकास की दरकार | Industrial sector needs development | Patrika News
सवाई माधोपुर

औद्योगिक क्षेत्र को विकास की दरकार

लोगों को योजना से बड़ी उम्मीद: दुब्बी बनास के पास आवंटित हुई थी भूमि
 

सवाई माधोपुरDec 14, 2019 / 12:23 pm

Vijay Kumar Joliya

औद्योगिक क्षेत्र को विकास की दरकार

Patrika news

सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन इसके बाद भी बजट में की गई कई घोषणाएं अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। इनमें औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा भी है। अब तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है। इससे क्षेत्र का वांछित औद्योगिक विकास नहीं हो पा रहा है।

दुब्बी बनास में होना था विकसित
जिले में दुब्बी बनास नदी गांव के पास एक हजार बीघा क्षेत्र रीको को आवंटित हुआ था। इस जमीन पर अब इंडस्ट्री स्थापित किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। रीको द्वारा जमीन को अपने अधिकार क्षेत्र में करने के लिए यहां डिमार्केशन एवं नाप-जोख का काम किया गया था। इसके बाद यह प्रक्रिया ठण्डे बस्ते में चली गई। उल्लेखनीय है, जिले में दो आद्यौगिक क्षेत्र है। तीसरा विकसित करने की कवायद की जा रही है।
मौजूदा सरकार ने भी की थी घोषणा
भाजपा सरकार ने दुब्बी बनास नदी गांव के पास भूमि आवंटित की थी। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने बजट घोषणा में सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, नागौर व दौसा आदि जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक जिले में काम शुरू नहीं हो सका है।

Hindi News / Sawai Madhopur / औद्योगिक क्षेत्र को विकास की दरकार

ट्रेंडिंग वीडियो