scriptई-केवाईसाी नहीं कराई तो गेहूं वितरण से वंचित रह जाएंगे लाभार्थी | Patrika News
सवाई माधोपुर

ई-केवाईसाी नहीं कराई तो गेहूं वितरण से वंचित रह जाएंगे लाभार्थी

सवाईमाधोपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करवाना होगा। जिले में कुल 3 लाख 54 हजार 816 सदस्यों ने ई-केवाईसी करवाई है, जबकि 1 लाख 74 हजार 493 सदस्यों की ई.केवाईसी अभी होना शेष है। ई-केवाईसी नहीं होने पर लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित […]

सवाई माधोपुरJun 26, 2024 / 11:03 am

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट परिसर में संचालित रसद विभाग कार्यालय।

सवाईमाधोपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करवाना होगा। जिले में कुल 3 लाख 54 हजार 816 सदस्यों ने ई-केवाईसी करवाई है, जबकि 1 लाख 74 हजार 493 सदस्यों की ई.केवाईसी अभी होना शेष है। ई-केवाईसी नहीं होने पर लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित हो सकते है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना(प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) में चयनित लाभार्थियों की ई.केवाईसी उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से की जानी है। राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को ई.केवाईसी करवाना अनिवार्य है। डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से जिले में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों की खाद्यान्न का वितरण करते समय 30 जून तक शत्.प्रतिशत ई.केवाईसी कराने के निर्देश दिए है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी राजस्थान राज्य में किसी भी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर पोस मशीन के माध्यम से ई.केवाईसी करवा सकते है। राशन डीलर्स को किसी राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी सदस्य की मृत्यु, विवाह होने पर उस राशनकार्ड में से उस सदस्य का नाम हटवाने के लिए उपभोक्ता को पाबंद करने के निर्देश दिए है।
1 लाख 74 हजार से अधिक ने नहीं कराई ई-केवाइसी
जिले में योजना से जुड़े कुल 1 लाख 36 हजार 284 राशन कार्डधारक हैं। जिनमें 5 लाख 29 हजार 309 सदस्य शामिल है। उन्होंने बताया कि बौंली के 93 हजार 461 सदस्यों में से 65524, चौथ का बरवाड़ा के 93 हजार 273 में से 64116, खण्डार के 1 लाख 12 हजार 596 में से 74312, मलारना डूंगर के 71 हजार 895 में से 46395, सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र के 65 हजार 312 में से 48768, सवाई माधोपुर ग्रामीण क्षेत्र के 93 हजार 131 में से 55701 सदस्यों ने ई.केवाईसी करवाई है। इस प्रकार कुल 3 लाख 54 हजार 816 सदस्यों ने ई.केवाईसी करवाई है। शेष 1 लाख 74 हजार 493 सदस्यों की ई.केवाईसी अभी होना बाकी है। इसके अभाव में 30 जून के बाद गेंहू प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
इनका कहना है
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना(प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) में चयनित लाभार्थियों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से ई.केवाईसी करवाना होगा। ई.केवाईसी नहीं होने पर योजना के लाभ से वंचित हो सकते है। डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से जिले में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों की खाद्यान्न का वितरण करते समय 30 जून तक शत प्रतिशत ई.केवाईसी कराने के निर्देश दिए है।
बनवारीलाल शर्मा, जिला रसद अधिकारी,सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / ई-केवाईसाी नहीं कराई तो गेहूं वितरण से वंचित रह जाएंगे लाभार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो