scriptGood News: जल्द ही कूनो से कुछ चीते आ सकते हैं राजस्थान, मुकुंदरा-शेरगढ़ किए जा सकते है शिफ्ट | Good News: Cheetahs Are Coming To Rajasthan From MP Kuno Sanctuary | Patrika News
सवाई माधोपुर

Good News: जल्द ही कूनो से कुछ चीते आ सकते हैं राजस्थान, मुकुंदरा-शेरगढ़ किए जा सकते है शिफ्ट

एमपी के कूनो अभयारण्य में चीतों की लगातार मौत होने से चीता प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सवाई माधोपुरJul 25, 2023 / 02:11 pm

Nupur Sharma

cheetah

Good News: अब एमपी से राजस्थान भेजे जाएंगे चीते!, सुप्रीम कोर्ट ने चीतों की मौत के बाद दी सलाह

सवाईमाधोपुर/पत्रिका। एमपी के कूनो अभयारण्य में चीतों की लगातार मौत होने से चीता प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में अब वन विभाग व सरकार कूनो से कुछ चीतों को राजस्थान में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अब तक वन विभाग की ओर से इस संबंध में पुष्टि नहीं की जा रही है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस संबंध में उच्च स्तर पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है जल्द ही कूनो से कुछ चीतों को राजस्थान में शिफ्ट किया जाए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां स्थित हैं 251 किलो पारे से बने महादेव, शिवलिंग के दर्शन मात्र से मिलता है त्रिदेव का आशीर्वाद

मुकुंदरा-शेरगढ़ में से किसी एक जगह किए जा सकते है शिफ्ट
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2015 के आसपास कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व व बारां के शेरगढ़ अभयारण्य को वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया की टीम ने अपने दौरे के दौरान चीतों के लिए अनूकूल माना था। हालांकि दूसरे चरण में चीतों को यहां पर बसाने की बात कही गई थी, लेकिन अब कूनो में लगातार चीतों की मौत होने से इस दिशा में एक बार फिर से प्रयास किए जा रहे हैं।

पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई थी फटकार : कूनो में लगातार चीतों की मौत होने के बाद पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार व वन विभाग को फटकार लगाते हुए कहा था कि जब कूनो में लगातार चीतों की मौत हो रही है। तो चीतों को कूनो के अलावा कहीं और शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। ऐसा क्या है कि चीतों को राजस्थान के जंगलों में शिफ्ट नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें

भतीजे से मांगी 80 लाख की फिरौती, गैंगस्टर के जरिए बनाया था प्लान, गोदारा गैंग से जुड़े हैं तीनों आरोपी

इनका कहना है
चीतों को राजस्थान लाने की बात पहले से चल रही हैं। लेकिन इस संबंध में उच्चाधिकारियों के निर्देश नहीं मिले हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। – बीजू जोय, उपवन सरक्षंक, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, कोटा।

https://youtu.be/ql45SLaPl8Q

Hindi News / Sawai Madhopur / Good News: जल्द ही कूनो से कुछ चीते आ सकते हैं राजस्थान, मुकुंदरा-शेरगढ़ किए जा सकते है शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो