scriptपार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी ,पेयजल के लिए जनता परेशान, जनप्रतिनिधि आक्रोश में | Councilors told the officials of the Water Supply Department, the | Patrika News
सवाई माधोपुर

पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी ,पेयजल के लिए जनता परेशान, जनप्रतिनिधि आक्रोश में

पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी ,पेयजल के लिए जनता परेशान, जनप्रतिनिधि आक्रोश में

सवाई माधोपुरApr 06, 2018 / 01:42 pm

Shubham Mittal

बैठक में मौजूद अधिकारी व पार्षद।

सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद अधिकारी व पार्षद।

सवाईमाधोपुर. जलदाय विभाग व नगर परिषद की संयुक्त बैठक गुरुवार को नगर परिषद सभागार में हुई। बैठक में पार्षदों ने नगर परिषद सभापति व जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहर में पेयजल संकट के बारे में अवगत कराकर समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव, पार्षद विमल महावर, दीपक चौधरी व जैबा बशीर आदि मौजूद थे।

दो माह से नहीं हो रही जलापूर्ति
बैठक में वार्ड 30 की पार्षद जैबा बशीर ने कहा कि उनके वार्ड के मणिहारी मोहल्ले, बड़ी मस्जिद के पास आदि कई इलाकों में दो माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

टैंकरों से टंकी में पानी भरवाने की मांग
बैठक में पार्षद दीपक चौधरी, जैबा बशीर ने नगर परिषद की ओर से कराई जा रही टैंकरों से जलापूर्ति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि टैंकर हर जगह नहीं पहुंच पा रहे हैं इससे सभी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पार्षदों ने टैंकरों से कॉलोनियों में बनी पानी की टंकियां भरवाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। बैठक में पार्षद गोवर्धन सोनी ने मिश्र मोहल्ले में नई पाइप लाइन बिछाने, पूर्व में डूंगरपाड़ा में डाली गई पाइप लाइन को चालू कराने व हेमराज ने बम्बोरी में ट्यूबवेल की मरम्मत कराने आदि मांग की।

सूचना नहीं देने का आरोप लगाया
पार्षदों ने नगर परिषद सभापति व आयुक्त पर बैठक के संबंध में पूर्व में सूचना नहीं देने और बिना सूचना के ही बैठक आहूत करने के आरोप लगाए। पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं दी गई। वह गुरुवार को किसी अन्य काम से नगर परिषद आए थे तो उन्हें बैठक की जानकारी मिली।

वार्ड-39 में कई दिनों से नहीं हुई जलापूर्ति
सवाईमाधोपुर. वार्ड नम्बर- 39 के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। वर्षा, सरस्वती, पूजा आदि स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड के सिंधी मोहल्ले, ब्रह्मपुरी कॉलोनी आदि कई इलाकों में पिछले 24 दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है पर कोई कार्रवई नहीं होने से हालात जस के तस बने हुए हैं।

Hindi News / Sawai Madhopur / पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी ,पेयजल के लिए जनता परेशान, जनप्रतिनिधि आक्रोश में

ट्रेंडिंग वीडियो