चौथ माता के सात दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का शनिवार से आगाज हुआ। पैदल जत्थों के साथ श्रद्धालुओं का माता के दर पर पहुंचना शुरू हो गया है। माता के जयकारों के साथ दर्शनों की ललक में आगे बढ़ते पदयात्रियों के कदम क्षेत्र में श्रद्वा और भक्ति का माहौल बना रहे हैं।
सवाई माधोपुर•Jan 28, 2024 / 12:41 pm•
Kirti Verma
चौथ माता के सात दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का शनिवार से आगाज हुआ। पैदल जत्थों के साथ श्रद्धालुओं का माता के दर पर पहुंचना शुरू हो गया है। माता के जयकारों के साथ दर्शनों की ललक में आगे बढ़ते पदयात्रियों के कदम क्षेत्र में श्रद्वा और भक्ति का माहौल बना रहे हैं।
चौथ माता के मेले में भीड़ की अधिकता को देखते हुए 28 एवं 29 जनवरी को भक्तों को 24 घंटे माता के दर्शन करवाए जाएंगे।
चौथ माता के मेले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1200 पुलिस के जवान तैनात किए। इसी के साथ ही 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं मेले में चिकित्सा विभाग ने 25 से अधिक चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं को रात्रि में ठहराने के लिए रैन बसेरे बनाए हैं।
चौथ माता मेले में आने वाले पदयात्रियों के लिए चौरू से बरवाडा, सवाई माधोपुर मार्ग सहित अन्य स्थानों तथा गांवों में भण्डारे लगाए गए हैं। ऐसे में रास्तो में आने वाले गांवो में पदयात्रियों की आवभगत की जा रही है।
Hindi News / Photo Gallery / Sawai Madhopur / Chauth Mata Mela 2024 : आज से 24 घंटे खुलेंगे चौथ माता के पट, मेले में 1200 जवान तैनात, देखें तस्वीरें