केन्द्रीय दल ने किया पौधारोपण
अरविन्द नौटियाल के नेतृत्व में केन्द्रीय दल के सदस्यों संजीव वर्मा, हरिराम मीना, आलोक पॉल एवं मनोज कुमार मीना ने बाटोदा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में पौधे रोपकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर केन्द्रीय नोडल अधिकारी नौटियाल ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकार का ही नहीं, बल्कि आमजन का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कामों में भी पानी बचाकर जल शक्ति अभियान में अपना योगदान दिया जा सकता है।