scriptबीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद बनास नदी में उफान, अलर्ट मोड पर प्रशासन | After opening the gates of Bisalpur dam, Banas river is in spate | Patrika News
सवाई माधोपुर

बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद बनास नदी में उफान, अलर्ट मोड पर प्रशासन

सवाईमाधोपुर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और बीसलपुर बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहे पानी से भाड़ौती क्षेत्र में बनास नदी उफान पर है। जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक 6 गेट खोले गए हैं।

सवाई माधोपुरSep 08, 2024 / 09:36 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और बीसलपुर बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहे पानी से भाड़ौती क्षेत्र में बनास नदी उफान पर है। जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक 6 गेट खोले गए हैं।
इनसे बनास नदी में 48 हजार 80 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गेट संख्या 7 व 8 एक-एक मीटर, गेट संख्या 9 व 10 दो-दो मीटर, गेट संख्या 11 व 12 एक-एक मीटर तक खोलकर निकासी की जा रही है। त्रिवेणी का गेज 4 मीटर पर स्थिर है।
ऐसे में चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालांकि इस क्षेत्र में कोई गांव प्रभावित नहीं है। वहीं खंडार क्षेत्र में बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद बालेर मार्ग पर स्थित बनास नदी में पानी की आवक बढ़ने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां भारी बारिश से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, स्कूलों में छुट्टी

यहां ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां पुलिस ने एहतियात के तौर पर पुलिया से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। पुलिया के दोनों ओर खण्डार व बहरावंडा कला थाना पुलिस तैनात कर दी गई है।

Hindi News / Sawai Madhopur / बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद बनास नदी में उफान, अलर्ट मोड पर प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो