scriptसवाई माधोपुर के किसानों के लिए अच्छी खबर, 18 बांधों से 33 हजार 293 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी | 33 thousand 293 hectares of land in Sawai Madhopur district will be irrigated through dams | Patrika News
सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर के किसानों के लिए अच्छी खबर, 18 बांधों से 33 हजार 293 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी

Sawai Madhopur News: इस साल मानसून मेहरबान रहा। झमाझम बारिश से जिले के सभी बांध लगभग छलक गए थे। बांधों से पानी मिलने से इस बार किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है।

सवाई माधोपुरOct 25, 2024 / 03:15 pm

Anil Prajapat

Soorwal Dam
सवाई माधोपुर। इस बार सवाईमाधोपुर जिले में 33 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि पर बांधों से सिंचाई होगी। जल संसाधन विभाग के अधीन सभी बांध भरे हैं। ऐसे में इस बार किसानों को भी रबी की फसलों में सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं खलेगी। बांधों से पानी मिलने से इस बार किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है।
बता दें कि जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन सवाईमाधोपुर व गंगापुरसिटी में छोटे-बड़े कुल 18 बांध संचालित है। इस साल मानसून मेहरबान रहा। झमाझम बारिश से जिले के सभी बांध लगभग छलक गए थे। ऐसे में इस बार बांधों में पानी होने से नहरों के माध्यम से किसानों को पानी मिलने की उम्मीद है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार इस संबंध में जिला कलक्टर स्तर से जल्द निर्णय होना है और नवबर माह में नहरों में पानी छोड़े जाने की उम्मीद है। इससे आगामी दिनों में रबी फसल की सिंचाई में किसानों को परेशानी नहीं होगी। ऐसे में इस बार फसलों को सिंचाई के लिए पानी मिलने से किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।

विभाग ने शुरू की तैयारियां

जिले के 18 बांधों से 33 हजार 293 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। ढील, मानसरोवर, गिलाई सागर, सूरवाल, देवपुरा, भगवतगढ़, पांचोलास, मुई, नागोलाव, मोरा सागर, नागतलाई, चंदापुरा, मोतीसागर, बनियावाला, गण्डाल, नया तालाब लिवाली, भूलनवाला व आकोदिया बांध से नहरों में पानी छोड़े जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll: नरेश मीणा ने मारी पलटी, चुनाव लड़ने का किया एलान; कांग्रेस की क्यों बढ़ी टेंशन?

इनका कहना है…

जिले में इस बार 33 हजार 293 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में बांधों से रबी फसलों में सिंचाई होगी। वर्तमान में जिले के सभी बांध भरे हैं। ऐसे में सिंचाई में किसानों को परेशानी नहीं होगी।
-अरुण शर्मा, अधिशासी अभियंता, जलसंसाधन विभाग सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाई माधोपुर के किसानों के लिए अच्छी खबर, 18 बांधों से 33 हजार 293 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो