मौत को गले लगाने से पहले महिला ने अपने हाथ पर अपने पति, जेठ और जेठानी का नाम लिखा है। साथ ही महिला ने आगे I HATE YOU भी लिखा है। महिला ने इन तीनों लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को बड़ा झटका, कमलनाथ के बेहद करीबी नेता भी भाजपा में
वहीं दूसरी तरफ आत्महत्या करने वाली महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के परिवार ने पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल मामला दर्ज करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
मैहर जिले की रहने वाली सरला पटेल की शादी ग्राम देऊ मौहारी निवासी रूपनारायण पटेल से डेढ़ साल पहले जनवरी के महीने में हुई थी। दोनों ने कोर्ट पहुंचकर लव मैरिज की थी। रूपनारायण सतना के मारुती नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। दरअसल मामला यौन शौषण से जुड़ा था। रूपनारायण ने शादी के पहले सरला से झांसा देकर यौन उत्पीड़न किया था। सरला ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो दोनों पक्ष ने समझौता करके दोनों की शादी करा दी, लेकिन शादी के बाद रूपनारायण और उसके परिवार दहेज की मांग करते हुए सरला को प्रताड़ित करने लगे।
यह भी पढ़ें- जब बीच सड़क पर सिंधिया को किसानों ने रोका, बोले- महाराज साहब बात सुनो..’ दे डाली धमकी, VIDEO
मृतक महिला के घर वालों द्वारा लगाए आरोप के तहत पति रूप नारायण ने एक अन्य महिला से भी शादी कर रखी है। मृतक के पिता का आरोप था कि शादी के बाद से ही सरला को प्रताड़ित करते रहे और आज इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। मृतका सरला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि मौत के पहले उसने अनोखे ढंग से प्रताड़ना का राज खोला और अपनी हथेली पर गुनहगारों के नाम लिखकर ‘आई हैट यू’ लिख लिया था। फिलहाल, पुलिस इनवेस्टिगेशन में जुट गई है।