scriptलाइव रेड: ऑटो में सवारी बनकर गए पुलिस अधिकारी, वसूली करने वाले गुर्गों को पकड़ा तो गिरोह का हुआ भंडाफोड़ | The gang busted when the extortion operatives were caught | Patrika News
सतना

लाइव रेड: ऑटो में सवारी बनकर गए पुलिस अधिकारी, वसूली करने वाले गुर्गों को पकड़ा तो गिरोह का हुआ भंडाफोड़

नगर निगम का सहायक राजस्व निरीक्षक देता था सरकारी रसीद, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रंगदारी वसूली का अपराध दर्ज, पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ कर बाकी को तलाश रही पुलिस

सतनाAug 26, 2021 / 11:48 pm

Dhirendra Gupta

The gang busted when the extortion operatives were caught

The gang busted when the extortion operatives were caught

सतना. बस स्टैण्ड के बाहर हाइवे में ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह को पकडऩे का टास्क पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने दिया। गुरुवार की दोपहर टास्क पाते ही यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अनीमा तिर्की अपनी टीम के साथ सर्किट हाउस चौक प्वाइंट से रवाना हुईं। इसके बाद पुलिस अधिकारी सवारी बनकर ऑटो में सवार हुए और फिर वसूली करने वालों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह गिरोह कई साल से यहां अवैध तरीके से वसूली कर रहा है और इसमें नगर पालिक निगम का एक अधिकारी भी शामिल रहा जो सरकारी रसीद प्राइवेट लोगों को देकर वसूली कराता था। एसपी के निर्देश पर कोलगवां थाना पुलिस ने नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक समेत वसूली करने वाले दो आरोपी और इनके ठेकेदार के खिलाफ आइपीसी की धारा 386 34 के तहत अपराध कायम कर लिया है।
भरहुत नगर मोड़ से ऑटो की सवारी
यातायात प्रभारी अनीमा तिर्की ने सूबेदार पूनम रावत, एएसआइ लाखन पंडा और अन्य स्टॉफ को सर्किट हाउस चौक में इकट्ठा किया। यहां योजना बनी और फिर पुलिस टीम आगे की ओर रवाना हुई। सूबेदार पूनम और एएसआइ लाखन, आरक्षक बाबू यादव, प्रताप सिंह सादा कपड़ो में थे। सभी भरहुत नगर मोड़ से ऑटो में सवारी बनकर बैठे और बाकी स्टॉफ इनके साथ अलग वाहनों से चला।
वसूली करते पकड़ा हाथ
सवारी बनकर ऑटो में बैठे पुलिस अधिकारी जब बस स्टैण्ड के पास पहुंचे तभी रीवा रोड पर वसूली करने वाला आया और उसने ऑटो चालक से रूपए लेकर रसीद पकड़ाई। यह देख एएसआइ लाखन किराया देकर ऑटो से उतरे और दूर से देखते रहे। जब दूसरे ऑटो चालक को वसूली करने वाले ने रसीद दी तो पुलिस ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस ने इसी वसूली करने वाले के एक और साथी को बस स्टैण्ड के अंदर से पकड़ा जो बसों से वसूली कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने की पूछताछ
यातायात पुलिस की टीम ने जब दोनों आरोपियों को पकड़ लिया तो आरोपी पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के सामने ले जाए गए। आरोपी सिया शरण यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी बृजपुर थाना पहाड़ीखेरा जिला पन्ना हाल कोलगवां व प्रकाश यादव पुत्र सुन्दर लाल यादव निवासी नवरंग कॉलोनी कोलगवां से एसपी ने खुद पूछताछ की और फिर अलगी कार्रवाही के लिए आरोपी थाना कोलगवां भेज दिए गए। सीएसपी विजय प्रताप सिंह को भी एसपी ने रवाना किया ताकि आरोपियों से पूछताछ के बाद सख्त कार्रवाही की जा सके।
ननि अधिकारी सप्लाई करता था रसीद
आरोपी ािया शरण और प्रकाश यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों तेजबली यादव के लिए काम करते हैं। पुलिस और गहराई में गई तो पता चला कि नगर पालिग निगम का सहायत राजस्व निरीक्षक राजाबाबू चौरहा इन्हें वसूली के लिए रसीद उपलब्ध कराता था। पुलिस की कार्रवाही के दौरान यह बात सामने आई कि नगर निगम से ऑटो चालकों से पर्किंग शुल्क वसूली के लिए मस्टर श्रमिक सतीश कुमार पाण्डेय और बस चालकों से राजस्व वसूली के लिए मस्टर श्रमिक गृजेश मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन सहायक राजस्व निरीक्षक सीधे तौर पर मस्टर कर्मचारियों से वसूली नहीं कराते हुए प्राइवेट लोगों से अवैध वसूली करा रहा था।
हर महीने लाखों की कमाई
अब जब पुलिस ने नगर निगम के अधिकारी पर केस दर्ज कर लिया है तो और भी परतें खुलने के आसार हैं। उप राजस्व निरीक्षक बालमुकुन्द चर्मकार के नीचे राजाबाबू चौरहा काम करता है। लाजमी है कि बालमुकुन्द को भी यह पता होगा कि प्राइवेट लोगों से वसूली कराई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि मस्टर कर्मचारियों को काम नहीं करना पड़े और सरकारी राजस्व में आसानी से सेंध लगाई जाए इसलिए प्राइवेट लोगों का इस्तेमाल वसूली के लिए किया जा रहा था। पुलिस अब मस्टर कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी कि जब उन्हें जिम्मेदारी दी गई तो उनका काम प्राइवेट व्यक्ति कैसे कर रहे थे?

Hindi News / Satna / लाइव रेड: ऑटो में सवारी बनकर गए पुलिस अधिकारी, वसूली करने वाले गुर्गों को पकड़ा तो गिरोह का हुआ भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो