scriptचूहे को ट्यूमर हुआ तो डाक्टर ने काट दी पूंछ | The doctor cut the tail if the rat had a tumor | Patrika News
सतना

चूहे को ट्यूमर हुआ तो डाक्टर ने काट दी पूंछ

पालतू पशुओं को लग रहे इंसानी रोग,डाक्टर बने सहारा

सतनाJun 09, 2020 / 01:12 am

Sukhendra Mishra

चूहे को ट्यूमर हुआ तो डाक्टर ने काट दी पूंछ

चूहे को ट्यूमर हुआ तो डाक्टर ने काट दी पूंछ

सतना. पूरा विश्व जहां पशुओं से इंसान में आने वाली कोरोना जैसी महामारी से परेशान है। वहीं जिले के पालतू पशु इंसानी बीमारियों से परेशान हैं। जी हां पशु पे्रमियों द्वारा पाले जा रहे पालतू पशुओं में इंसानी रोग तेजी से फैल रहे हैं। अल्परक्तता हो या पथरी, कैंसर हो या ट़्यूमर इंसान में होने वाली यह घातक बीमारियां पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रही है। इसका खुलाफा पशु जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने किया है। पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए आ रहे 50फीसदी पशु इंसानी बीमारी से पीडि़त हैं। जिनकी सर्जरी कर इलाज किया जा रहा है।
एक एेसा ही मामला सोमवार को पशु जिला चिकित्सालय की पॉलीक्लीनिक में आया। पगार खुर्द निवासी रवेज विश्वकर्मा अपने पालतू सफेद चूहे का इलाज कराने पशु चिकित्सालय आया। पालीक्लीनिक के प्रभारी डा. बृहस्पति भारती ने बताया की दो वर्ष के चूहे के पूछ में ट्यूमर था, जो तेजी से बढ रहा था। इससे चूहे को चलने में परेशानी हो रही थी। जांच के बाद चूहे की सर्जरी का निर्णय लिया गया। पालक की सहमति से चूहे की पूंछ काट कर उसका ट्यूमर शरीर से अलग कर दिया गया है। चूहे के शरीर से जो ट्यूमर निकला है उसका वजन 80 ग्राम है। आपरेशन के बाद चूहा पूरी तरह स्वस्थ्य था उसे अस्पताल से छूटी दे दी गई है।
एक साल में 50 पशुओं की सर्जरी
जिला पशु चिकित्सालय के डाक्टर पशु सर्जरी का रिकार्ड बना रहे हैं। बीते एक साल में 50 से अधिक पालतू पशुओं की सर्जरी की जा चुकी है। इसमें 20 से अधिक मामले ट्यूमर के थे। बीते छह माह में पशु चिकित्सालय में एक दर्जन चूहों की सर्जरी कर उनकी जांच बचाई गई है।

Hindi News / Satna / चूहे को ट्यूमर हुआ तो डाक्टर ने काट दी पूंछ

ट्रेंडिंग वीडियो