scriptMP Police के उप निरीक्षकों ने किया कुछ ऐसा कि याद रखेगा जमाना, साथी की मौत पर एकत्र किया अनोखा फंड | Sub Inspector of MP Police : cheque 7.25 lakh funds death partner | Patrika News
सतना

MP Police के उप निरीक्षकों ने किया कुछ ऐसा कि याद रखेगा जमाना, साथी की मौत पर एकत्र किया अनोखा फंड

MP Police: उप निरीक्षकों के जज्बे को सलाम, पेश की मानवता की मिसाल, उप निरीक्षक डीपी सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद पत्नी को सौंपा 7.25 लाख का चेक

सतनाOct 23, 2019 / 05:47 pm

suresh mishra

Sub Inspector of MP Police : cheque 7.25 lakh funds death partner

Sub Inspector of MP Police : cheque 7.25 lakh funds death partner

सतना। मध्यप्रदेश की सतना पुलिस के उप निरीक्षकों ने समाज सहित खुद पुलिस के लिए मिसाल बन गए है। बताया गया कि 2012 बैच के उप निरीक्षकों ने एक साथी एसआई की मौत पर उसके पत्नी को आपस में धन एकत्र कर 7.25 लाख की सहायता राशि सौंपी है। समाज में जैसे ही उप निरीक्षकों के अनोखे तरीके के फंड एकत्र करने की बात फैली तो सभी ने जज्बे को सलाम किया है।
ये भी पढ़ें: खड़े ट्रक में जा घुसी थानेदार की जीप, SI की मौके पर मौत, NH-39 में हुआ भीषण सड़क हादसा

गौरतलब है कि, पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना की हनमतपुर चौकी में पदस्थ प्रभारी डीपी सिंह 12 अक्टूबर को सतना जिले से विवेचना कर एनएच-39 के रास्ते अपनी चौकी जा रहे थे। जैसे ही उनका बोलेरो वाहन नागौद थाना क्षेत्र के सुंदरा के पास मढ़ा गांव के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे में एसआई डीपी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
Sub Inspector of MP Police : cheque 7.25 lakh funds death partner
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ये है मामला
दरअसल, उप निरीक्षक डीपी सिंह एक मामले की जांच कर नागौद के रास्ते पन्ना जा रहे थे। जैसे ही सुंदरा मोड़ के समीप पहुंचे तो सड़क दुघर्टना का शिकार हो गए। हादसे के बाद साथी उप निरीक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई थी। सभी साथी गृह ग्राम में पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद कुछ साथियों ने सोचा कि ऐसा किया जाए। जिससे एसआई की विधवा पत्नी को दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े। आपस में तय किया कि इस विकट और दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े होकर मदद करना चाहिए। फिर क्या 2012 बैच में चयनित एसआई ने एक-दूसरे को मैसेज शेयर कर फंड एकत्र करने की मांग की।
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये 4 पीली वस्तुएं, होगी 13 गुणा धन वर्षा
मृतक एसआई की पत्नी को सौंपा चेक

जैसे ही 22 अक्टूबर को 7 लाख 25 हजार रुपए एकत्र हो गए। वैसे ही मृतक एसआई की पत्नी सविता सिंह को सतना स्थित आवास पर चेक सौंप दिया। इस दौरान 2012 बैच के सदस्यों ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। मोहल्ले में जैसे ही पुलिस की दरियादिली की बात फैली तो सभी ने पुलिस के जज्बे को सलाम किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शायद यह प्रदेश का पहला ऐसा बैच होगा। जो साथी एसआई के लिए अनोखा कारनामा किए है।

Hindi News / Satna / MP Police के उप निरीक्षकों ने किया कुछ ऐसा कि याद रखेगा जमाना, साथी की मौत पर एकत्र किया अनोखा फंड

ट्रेंडिंग वीडियो