भ्रम को दूर कर बताएंगे सच्चाई एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कांति मिश्रा ने बताया कि कि इसके लिए उनकी तैनाती निश्चित की गई है, जहां वे सोशल मीडिया में फैली भ्रामक बातों को दूर करने और वॉलेन्टियर्स का रोल निभाने के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं। पंजीयन के लिए स्वयंसेवक कॉलेज प्रिंसिपल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ध्यान तैनाती के पहले स्वयंसेवकों का हेल्थ रिस्क कवर सम्बंधित सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में सभी रिस्क कवर, हेल्थ रिस्क कवर, जीवन बीमा एवं आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ एनएसएस के छात्र-छात्राओं को इस कार्य में लगाया जाएगा।
यहां होंगे तैनात – हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन सेंटर में। -भोजन सामग्री तैयार करने और पैक करने में। -दवाइयां, राहत सामग्री और अन्य सामान पैक करने में। – सामुदायिक जागरूकता और प्रचार प्रसार संबंधी कार्य।
-कतार और यातायात प्रबंधन।-सोशल मीडिया पर आ रही भ्रांतियों को दूर करके।