scriptपतंग निकालने के लिए मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा किशोर, तेज धमाके साथ नीचे गिरा, मौत | Satna railway station: Child dies due to railway electric shock | Patrika News
सतना

पतंग निकालने के लिए मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा किशोर, तेज धमाके साथ नीचे गिरा, मौत

रेलवे स्टेशन के समीप घटना: बच्चा मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर पतंग निकाल रहा था, उसी दौरान वहां से गुजरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

सतनाJan 15, 2020 / 12:27 pm

suresh mishra

Satna railway station: Child dies due to railway electric shock

Satna railway station: Child dies due to railway electric shock

सतना/ पतंग निकालने के लिए मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा किशोर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बुरी तरह झुलसे बच्चे को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया। बताया गया कि रावेंद्र उर्फ पिंटू कोल (15) पिता शंभू निवासी छोटी खड्डी थाना रामपुर नैकिन हाल मुकाम सतना रेलवे स्टेशन सोमवार को दूसरे बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था। उसी समय उसकी पतंग मालगाड़ी के ऊपर जाकर फंस गई। मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के आउटर में खड़ी थी।
बच्चा मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर पतंग निकाल रहा था, उसी दौरान वहां से गुजरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ बच्चा करंट में फंसकर नीचे जा गिरा। घटना में वह बुरी तरह झुलस गया। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां बच्चे ने अस्पताल में दमतोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां क्षणभर में मातम में बदल गईं।

Hindi News / Satna / पतंग निकालने के लिए मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा किशोर, तेज धमाके साथ नीचे गिरा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो