scriptNH-75 कितना बना और कितना है बाकी, पढ़ें ताजा खबर | PWD SE NH-75 Construction work inspection in satna | Patrika News
सतना

NH-75 कितना बना और कितना है बाकी, पढ़ें ताजा खबर

पीडब्लूडी एसई ने एनएच-75 के निर्माण कार्य का लिया जायजा, स्थानीय बाधाओं को चिन्हित कर जिला प्रशासन को दूर करने के निर्देश, जमीनी विवाद सड़क निर्माण में बन रहे बाधा

सतनाFeb 08, 2019 / 06:28 pm

suresh mishra

PWD SE NH-75 Construction work inspection in satna

PWD SE NH-75 Construction work inspection in satna

सतना। एनएच-75 के निर्माणाधीन दो खंड (सतना-बेला व सतना-बमीठा) का निरीक्षण पीडब्लूडी एसई व ईई ने किया। इस दौरान कार्य की प्रगति, वर्तमान स्थिति को देखा गया। साथ ही स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। ठेका कंपनी के अधिकारियों से भी निर्माण को लेकर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के सामने ठेका कंपनी ने कुछ स्थानीय बाधाओं को लेकर जिक्र किया। जिसके कारण सड़क निर्माण रूक रहा है। इस बात को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को बाधाओं को दूर करने को कहा।
बताया गया है कि पीडब्लूडी एसई श्रीराम मिश्रा व ईई शंकरलाल निर्माणाधीन एनएच-75 का औचक निरीक्षण करने सतना पहुंचे। उनके साथ कंसलटेंसी की तकनीकी टीम भी साथ थी। उसके बाद ठेका कंपनी श्रीजी कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को सूचना दी गई। पूरी टीम सतना-बेला व सतना-बमीठा खंड का अलग-अलग निरीक्षण किया। इस दौरान करीब आधा दर्जन स्थानों से सेंपल लिए गए। वहीं कार्य की गति की समीक्षा की गई। पूरी स्थिति देखने के बाद अधिकारियों ने प्रगति पर संतुष्टि दिखाई। लेकिन, काम को समय सीमा में पूरा करने तेजी लाने को भी कहा।
स्थानीय बाधा बड़ा मुद्दा
ठेका कंपनी ने अधिकारियों के समक्ष स्थानीय व्यवधान को रखते हुए काम की गति पर प्रभाव पडऩे का जिक्र किया। सूत्र बताते हैं कि रामपुर में पुल के निर्माण में जमीनी विवाद बाधा बन रहा है। दो पक्षों की लड़ाई के चलते अधिग्रहण के बाद भी काम प्रभावित हो रहा है। इसी तरह कैमा में भी अंडर पास के निर्माण में जमीनी विवाद बाधा बना हुआ है। वहीं रेल पुल के ड्राइंड डिजाइन में देरी होने से काम प्रभावित हुआ है। पीडब्लूडी के अधिकारियों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन को कहा। स्पष्ट किया गया कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द समाधान कराए, ताकि काम को समय पर पूरा किया जाए।

Hindi News / Satna / NH-75 कितना बना और कितना है बाकी, पढ़ें ताजा खबर

ट्रेंडिंग वीडियो