ठेका कंपनी ने अधिकारियों के समक्ष स्थानीय व्यवधान को रखते हुए काम की गति पर प्रभाव पडऩे का जिक्र किया। सूत्र बताते हैं कि रामपुर में पुल के निर्माण में जमीनी विवाद बाधा बन रहा है। दो पक्षों की लड़ाई के चलते अधिग्रहण के बाद भी काम प्रभावित हो रहा है। इसी तरह कैमा में भी अंडर पास के निर्माण में जमीनी विवाद बाधा बना हुआ है। वहीं रेल पुल के ड्राइंड डिजाइन में देरी होने से काम प्रभावित हुआ है। पीडब्लूडी के अधिकारियों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन को कहा। स्पष्ट किया गया कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द समाधान कराए, ताकि काम को समय पर पूरा किया जाए।