क्या था मामला
मंगलवार के दिन कोठी तहसील के कोठरा गांव के 65 वर्ष किसान राजेंद्र सिंह ऑटो में 40 बोरी प्याज लेकर सुबह 8 बजे कृषि उपज मंडी स्थित नवीन फ ल सब्जी में पहुंच गए। भारसाधक अधिकारी पीएस त्रिपाठी के हस्तक्षेप पर किसान को प्रवेश मिला। दोपहर तक फल सब्जी मंडी में न तो प्याज खरीदने वाले व्यापारी रहे और न ही मंडी के डाक कर्मचारी। यह कोई पहला मामला नहीं है रोजाना ही इसी तरह किसान अपनी उपज लेकर पहुंचते तो जरुर है, लेकिन उन्हें मायूस होकर कुछ घंटे बाद अपने घर लौटना पड़ता है।