scriptगधों के मेले में ‘सलमान’ की चमक फीकी, ‘लॉरेंस’ ने बिखेरा जलवा | mp news Lawrence Bishnoi shines in donkey fair Salman Khan shine fades | Patrika News
सतना

गधों के मेले में ‘सलमान’ की चमक फीकी, ‘लॉरेंस’ ने बिखेरा जलवा

MP News: मध्यप्रदेश के चित्रकूट में गधों के मेले का आयोजन किया गया था। जहां लॉरेंस बिश्नोई नाम के गधा 1.25 लाख में बिका है।

सतनाNov 02, 2024 / 08:35 am

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के चित्रकूट में हर साल दिपावली के दूसरे दिन मंदाकिनी नदी के किनारे गधों का मेला लगता है। यह ऐतिहासिक मेला मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से चला आ रहा है। इस बाजार यूपी, एमपी सहित कई अलग0-अलग जगहों से व्यापारी गधों को बेचने और खरीदने आते हैं। इस मेले की पूरी व्यवस्था नगर परिषद चित्रकूट द्वारा की जाती है।

अन्नकूट के दिन लगता है मेला


सतना जिले से महज 77 किलोमीटर दूर स्थित चित्रकूट में दिवाली के दूसरे दिन अन्नकूट के मौके पर मेला लगता है। मंदाकिनी नदी के किनारे हजारों की संख्या में गधे और खच्चरों को बेचा जाता है। मेले में शामिल होने के लिए कई अलग-अलग जगहों से लोग शामिल होने के लिए आते हैं। इस मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां जानवरों का नाम बॉलीवुड के सितारों के नाम से पुकारा जाता है।

बॉलीवुड सितारों के नाम पर गधों का नाम


इस बार के मेले में सबसे चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम का खच्चर रहा। जिसकी सबसे ज्यादा बोली 1.25 लाख लगाई थी। मेले में सलमान, कैटरीना, शाहरूख जैसे कई बड़े सितारों के नाम वाले गधे और खच्चर शामिल थे। जबकि मेले में सलमान खान की चमक फीकी पड़ गई।

अस्तित्व खो रहा मेला


इस मेले में पहुंचे व्यापारियों का कहना है कि यहां पर व्यवस्था का अभाव रहता है। मुगलकाल से चली आ रही परंपरा अब लगभग खात्मे की कगार पर है। गधा मेले में सुरक्षा के लिए जवान तक नहीं लगाए जाते हैं।

पैसा पूरा व्यवस्था कुछ नहीं


यहां पर आने वाले व्यापारियों का कहना है कि मेले में ठेकेदारों द्वारा 30 प्रति खूंटा जानवर बांधने के लिए लिया जाता है। जबकि 600 रुपए प्रति जानवर एंट्री फीस होती है। यहां पैसे ले लिए जाते हैं और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है। चाहे गधे बिके या नहीं पैसे पूरे देने पड़ते हैं।

Hindi News / Satna / गधों के मेले में ‘सलमान’ की चमक फीकी, ‘लॉरेंस’ ने बिखेरा जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो