28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर में आज से 30 और ट्रेनों का ठहराव, अब 116 से ज्यादा गाड़ियां रुकेंगी

mp news: मैहर नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 30 मार्च से 12 अप्रेल तक अप-डाउन की 14 जोड़ी यानी 28 ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज दिया..।

less than 1 minute read
Google source verification
maihar

mp news: मध्यप्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर आज यानी 30 मार्च से अप-डाउन की 14 जोड़ी यानी 28 ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपज दिया है। मैहर मुंबई-हावड़ा रेलखंड में है इसके चलते मैहर रेलवे स्टेशन में देश करीब हर हिस्से से ट्रेनें आकर रुकती हैं। वर्तमान में 40 जोड़ी ट्रेनों का रेगुलर स्टॉपेज हैं। वहीं मैहर नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 14 जोड़ी अप डाउन ट्रेनों का भी स्टॉपेज किया है।

30 मार्च से 12 अप्रैल तक रूकेंगी ट्रेनें


मैहर नवरात्र मेले में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 30 मार्च से 12 अप्रेल तक अप-डाउन की 14 जोड़ी यानी 28 ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपज दिया गया है। ये सभी ट्रेनें पांच मिनट के लिए रुकेंगी। अस्थाई ट्रेनों को मिलकार मैहर में अब 110 गाड़ियों का ठहराव होगा। इन गाड़ियों के ठहराव के साथ ही मैहर स्टेशन में 8 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, 3 सामान्य टिकट काउंटर व एक रिजर्वेशन काउंटर अलग से खोला गया है। स्टेशन में यात्रियों के लिए दो बड़े टेंट लगाकर पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें- एमपी में बिना किसी जुर्म के जेल में रहेगा 17 महीने का बच्चा…


इन ट्रेनों का 5 मिनट हाल्ट


-- ट्रेन 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
-- गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
-- एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस
-- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
-- चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
-- छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
-- वलसाड-मुजफरपुर एक्सप्रेस
-- मुजफरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
-- श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
-- धनबाद- कोल्हापुर एक्सप्रेस
-- एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
-- रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस
-- दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
-- नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
-- पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
-- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
-- पूर्णा-पटना एक्सप्रेस
-- पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
-- एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
-- अयोध्या कैंट-एलटीटी
-- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस
-- रांची-लोकमान्य एलटीटी
-- बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
-- पटना-बांद्रा टर्मिनस
-- पुणे-बनारस एक्सप्रेस
-- बनारस-पुणे एक्सप्रेस
-- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस
-- गुवाहाटी-एलटीटी सूरत-छपरा एक्सप्रेस
-- छपरा-सूरत एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए

Story Loader