मैहर के मां शारदा मंदिर में भक्तों की कतार लगी, स्वर्ण आभूषणों से किया श्रंगार – चैत्र नवरात्र की सप्तमी को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की आराधना की जाती है। माता कालरात्रि अपने भक्तों को अकाल मृत्यु से बचाती हैं और दुश्मनों का नाश कर देती हैं। सप्तमी पर माता शारदा की पूजा के लिए मैहर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सप्तमी का विशेष मुहूर्त होने के कारण शारदा माता को सोने के जेवरों से सजाया गया है. शारदा माता का स्वर्ण आभूषणों के श्रृंगार किया गया है।
इस मौके पर पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान करीब 11 सौ पुलिस जवान और 500 से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से श्रद्धालुओँ पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही 15 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 30 थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी सहित 60 एसआइ पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं।
चौबीस घंटे घुड़सवार दस्ता, बम निरोधक दस्ता, स्वान दस्ता तैनात- रीवा, सीधी, सिंगरौली और पीटीएस मैहर में अतिरिक्त पुलिस की छह कंपनियां रीवा पीटीएस से बुलवाकर तैनात की गई हैं। मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे घुड़सवार दस्ता, बम निरोधक दस्ता, स्वान दस्ता तैनात है। इसके साथ ही मैहर मेला क्षेत्र में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है। नवरात्र में मैहर की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है।