scriptवीडियो : फूड पैकेट की छीना झपटी से शुरु हुआ बिहार के मजदूरों में विवाद, ट्रेन के अंदर जमकर मारपीट | laorur fight on satna station for taking food see video | Patrika News
सतना

वीडियो : फूड पैकेट की छीना झपटी से शुरु हुआ बिहार के मजदूरों में विवाद, ट्रेन के अंदर जमकर मारपीट

फूड पैकेट की छीना झपटी से शुरु हुआ बिहार के मजदूरों में विवाद, ट्रेन के अंदर जमकर मारपीट

सतनाMay 06, 2020 / 07:38 pm

Faiz

news

वीडियो : फूड पैकेट की छीना झपटी से शुरु हुआ बिहार के मजदूरों में विवाद, ट्रेन के अंदर जमकर मारपीट

सतना/ देशभर के मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए बड़ी संख्या में एक राज्य से दूसरे राज्य उनके घर पहुंचाया जा रहा है। ऐसी ही एक श्रमिक ट्रेन में आज मजदूरों को मुंबई से बिहार लेकर जाया जा रहा था। इसी बीच सतना स्टेशन पर मजदूरों के बीच खाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। बता दें कि, सतना स्टेशन पर ट्रेन में मौजूद इन 1200 श्रमिकों को भोजन के पैकेट देने की व्यवस्था की गई थी। खाने की छीना-झपटी के बीच मजदूरों में विवाद हो गया। इसके बाद मजदूर ट्रेन के अंदर ही एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करने लगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- अलर्ट : सक्रीय हुए दो चक्रवात, अगले 24 घंटो में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार


मजदूरों को आई गंभीर चोट

करीब दर्जन भर से ज्यादा मजदूर ट्रेन के अंदर दर्जनएक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। हैरानी तो इस बात की है कि, ट्रेन के बाहर ही पुलिस खड़ी थी, लेकिन किसी ने भी मजदूरों के बीच हो रहे विवाद बलपूर्वक रोकने का प्रयास नहीं किया। पुलिसकर्मी बाहर से ही डंडे दिखाकर उन्हें रोकने की खानापूर्ति करते रहे। लेकिन, मजदूरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा था। कोई एक-दूसरे को बेल्ट से मार रहा था, तो कोई लात घूसों से। इस दौरान कई मजदूरों को गंभीर चोट भी आई है। हालांकि, इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पुलिस का कहना ये था कि, वो अंदर इसलिए नहीं घुसे क्योंकि, मजदूरो को संक्रमण भी हो सकता था।

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tqeu8?autoplay=1?feature=oembed

घटना के चलते देर तक रुकी रही ट्रेन

मजदूरों के बीच हुए विवाद के कारण ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से अधिक देर तक रोकनी पड़ी। मारपीट के कारण भोजन के पैकेट वितरण में भी काफी देरी हुई। वहरहाल मामला शांत करने और सभी को खाना और पानी की व्यवस्था करने में ट्रेन अपने तय समय से लेट चली। गौरतलब है कि मुंबई और दक्षिण के राज्यों में जो बिहार के मजदूर फंसे हैं, उन्हें लेकर श्रमिक स्पेशन ट्रेनें मध्यप्रदेश से होते हुए ही जाती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 3 : किसी भी शर्त पर यहां नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने तैनात की टीम


मुंबई से बिहार ट्रेन से जा रहे थे 1200 मजदूर

मुंबई से बिहार जा रही इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1200 मजदूर शामिल थे। मुंबई से ट्रेन खुलने के बाद सतना में जब रुकी तो इन्हें खाना दिया जा रहा था। रेलवे के कर्मी जब खाना बांट रहे थे, तभी मजदूरों के 2 गुट आपस में भीड़ गए। बोगी के अंदर ही खाने के लिए मजदूर एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आए।

Hindi News / Satna / वीडियो : फूड पैकेट की छीना झपटी से शुरु हुआ बिहार के मजदूरों में विवाद, ट्रेन के अंदर जमकर मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो