डेबिट कार्ड टिकट भुगतान में यात्रियों को रिफं ड सबसे बड़ा रोड़ा है। दअसरल यात्रा निरस्त करने या फिर यात्रा तिथि आगे बढ़ाने के लिए डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर रिफंड आने में समय लगता है। यही कारण है कि रेलवे में अब भी 80 फीसदी से अधिक नगद भुगतान हो रहा है। यात्रियों को कहना है कि रिफं ड में समस्या आने के कारण वह नगद ही टिकट खरीदेंगे।
होली का त्यौहार समाप्त होते ही एक बार फिर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। वहीं वापसी के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने से रीवा से हबीबगंज जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। देश की राजधानी व प्रदेश की राजधानी को जोडऩे वाली दोनों ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
रीवा से हबीबगंज जाने के लिए इस होली में रेलवे ने कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई है। इसके चलते अब जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। बताया जा रहा है ट्रेन में 7 माार्च तक ऐसी स्थित बनी रहेगी। वहीं आनंद विहार ट्रेन में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी जगह नहीं मिली रही है। ऐसे में यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए इलाहाबाद तक बस से यात्रा कर अन्य वैकिल्प तलाश कर रहे है। वहीं रीवा-विलासपुर, रीवा-चिरमरी और रीवा-जबलपुर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ चल रही है।