रंगोली में उकेरी मां की ममता-बेटियों का साहस
प्रतियोगिताओं में गल्र्स और वीमेन ने लिया भाग
Girls and women participated in competitions
सतना. मां का प्यार, दुलार, बच्चों के प्रति उनके समर्पण को रंगोली में उकेर कर गल्र्स ने सभी का मन जीत लिया। उन्होंने रंगोली से बेटियों के शौर्य, महिला सशक्तिकरण की कहानी सुनाई। बेटी बचाओ और बेटी बढ़ाओ का संदेश दिया। मंगलवार को अग्रसेन जयंती की अगली कड़ी में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा बूटीबाई स्कूल में रंगोली, व्यंजन और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। मेहंदी और रंगोली में गल्र्स ने एक से बढ़कर एक आकृति बनाकर जजेज को इंप्रेस किया। व्यंजन प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं ने न सिर्फ बढ़चढ़ कर भाग लिया बल्कि एक से बढ़कर एक इनोवेटिव, टेस्टी, डिफरेंट रेसिपी को प्रजेंट किया। अध्यक्ष मनीषा सचिव शशि ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। संयोजन संयोजिका मंजूषा व उजाला ने किया।जनसंपर्क सचिव प्रीति अग्रवाल ने बताया कि 29 सितंबर रविवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मौके पर ममता, रश्मि, नीता, पूजा, मीना, प्रतिमा, ममता, रश्मि, रेणुका मौजूद रहीं।
Hindi News / Satna / रंगोली में उकेरी मां की ममता-बेटियों का साहस