सूत्रों की मानें तो गांव में पहली चर्चा है कि पीडि़त परिवार ने डकैतों को 5 से 10 लाख रुपए फिरौती की रकम दी है। वहीं कुछ उधारी कर दिया गया है। जबकि दूसरे तरफ चर्चा है कि पुलिस के दबाव के कारण पीडि़त परिवार सीधे डकैतों को रुपए नहीं दे सकता था। इसलिए महजनी पर झोड़ दिया गया है। जैसे ही पुलिस इस मामले में ठंड हो जाएगी। वैसे ही डकैतों तक फिरौती की रकम पहुंचा दी जाएगी। ऐसा न करने पर फिर दोबार बदमाश पीडि़त परिवार को निशाना बना सकते है।
तराई के सूत्र बताते है कि इन दिनों एमपी पुलिस का मुखबिर तंत्र बिल्कुल कमजोर हो गया है। पाठा के मुखबिरों का पुलिस से भरोसा उठ गया है। इसीलिए सतना पुलिस जंगलों की खाक छानते हुए हवा में तीर मारती रही। ऐसे में किसान के परिजनों का भी पुलिस से भरोसा उठ रहा था। जब पुलिस की ओर से कोई खास रिजल्ट नहीं मिला तो फिरौती की रकम देना ही मुनासिब समझा। छोटे मोटे डकैतों को पकड़ कर अक्सर सतना पुलिस वाहवाही लूटने में माहिर है।