28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी, 45 बोरी खोआ जब्त

-खाद्य व औषधि विभाग की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Ajay Chaturvedi

Dec 01, 2020

मिलावटी खोआ

मिलावटी खोआ जब्त

सतना. मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ जिले में अभियान जारी है। खाद्य व औषधि विभाग की टीम लगातार जहां-तहां दबिश दे रही है। इस दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से 45 बोरी खोआ जब्त किया है। माना जा रहा है कि यह खोआ मिलावटी है और इसे मिठाई की दुकानों पर खपा कर बड़ा मुनाफा कमाने के लिए बाजार में लाया गया था।

बताया जा रहा है कि ये मिलावटी खोआ गैर जिलों और गैर प्रांतों से बसों से लाया जा रहा है। ऐसी सूचना पर ही खाद्य व औषधि विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है।

खाद्य व औषधि विभाग की पहली कार्रवाई सिविल लाइन चौराहा क्षेत्र में की गई, जबकि दूसरी कार्रवाई कोलगवां में हुई है। सिविल लाइन चौराहे से 25 बोरा मिलावटी खओआ (मावा) जब्त किया गया है, जबकि कोलगवां क्षेत्र से 20 बोरा। बताया गया है कि ये खोआ ग्वालियर से आ रही बस से पकड़ा गया है जो किसी अनिल सतना के नाम से बुक था।

यह खोआ सोनू ट्रैवल्स की बस से उतारा गया। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने इस संबंध में कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल बस चालक व कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है। उधर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चौराहे से पकड़े गए खोआ को वाहन समेत जब्त कर थाने लाया गया है।

Story Loader