जिलेभर में चलाए गए अभियान के लिए स्वास्थ्य महकमे की टीम को 61 संभावित मरीज मिले हैं। इन सभी पीड़ितों के सैंपल लेकर जांच के लिए आल इंडिया इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल भेजे गए।
प्रदेश के पांच जिलों में स्क्रब टायफस के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। इनमें सतना जिला भी शामिल है। अभी तक 42 पॉजिटिव मारीज सामने आ चुके हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इलाज के बाद सभी के स्वास्थ्य में सुधार है।
सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने बताया कि स्क्रब टायफस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं जिसके रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विकासखण्डों में चिकित्सकों की टीम को अलर्ट किया गया है। लोगों को भी सावधान रहने की जरुरत है। बुखार के साथ शरीर में लाल रंग के धब्बे उभरते हैं तो चिकित्सक से परामर्श लेकर जांच जरुर कराएं। इसमें जरा सभी भी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है।