scriptतामेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन, सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर | Patrika News
संत कबीर नगर

तामेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन, सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर

यह शिव मंदिर काफी ऐतिहासिक है और यहां एक माह तक चलने वाले मेले में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं।

संत कबीर नगरFeb 12, 2018 / 07:18 pm

Akhilesh Tripathi

Tameshwarnath Dham
1/4

ऐतिहासिक शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले का उद्घाटन सोमवार को सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने किया।

Tameshwarnath Dham
2/4

संतकबीरनगर के तामेश्वर नाथ धाम का शिव मंदिर काफी ऐतिहासिक है और यहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं और इस मेलों में क्षेत्र की संस्कृति के दर्शन होते हैं।

Tameshwarnath Dham
3/4

बाबा तामेश्वर नाथ में सालों से महाशिवरात्रि मेले का आयोजन होता आ रहा है । सर्वाधिक भीड़ तामेश्वरनाथ में पहुंचती है।

Tameshwarnath Dham
4/4

तामेश्वरनाथ में एक माह का मेला लगता है सुरक्षा के लिए विशेष फोर्स लगाई गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Sant Kabir Nagar / तामेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन, सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.