खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र की महिला ने अपनी तहरीर में लिखा है कि वह अनुसूचित जाति की है। मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे वह अपनी बेटी के साथ मगहर के काजीपुर चौराहे पर सामान खरीदने गई थी। उसी बीच ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर का प्रधान अशजद वहां पहुंच गया। आरोपी प्रधान से जब अपने पैसे की मांग की तो वह आग बबूला हो गया। जातिसूचक शब्द कहने के बाद मां-बेटी को पीटने लगा।
तीन दिन से मकान में बंद नौ लोग मरने की कगार पर पहुंचे, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
बीच सड़क मां-बेटी से शुरू कर दी छेड़खानीइससे भी प्रधान का जी नहीं भरा तो उसने बीच सड़क मां बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही आरोपी प्रधान ने धमकी दी कि यदि पुलिस के पास गई तो मां-बेटी का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया है।
खुद को भाजपा का पदाधिकारी बता रहे युवक ने कार लगाकर एंबुलेंस रोकी, अधिवक्ता की मौत
प्रधान की तहरीर पर मां-बेटी और पति के खिलाफ मामला दर्जवहीं ग्राम प्रधान ने कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर देकर यह उल्लेख किया कि वह मंगलवार मगहर स्थित काजीपुर चौराहे पर पहुंचे थे। पुरानी रंजिश को लेकर मां-बेटी और महिला के पति ने उसे चौराहे पर पीटा है। जान-माल की धमकी दी। किसी तरह उनकी जान बची। इस मामले में कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर मां-बेटी और पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सीओ खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया “मगहर के काजीपुर चौराहे पर हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मां-बेटी का आरोप है कि प्रधान ने तीन साल पहले पट्टे की भूमि दिलाने के एवज में उनसे तीन लाख रुपये लिए थे।